बाहा स्कूल के चार बच्चों का स्कॉलरशिप में चयन
बाहा स्कूल के चार बच्चों का स्कॉलरशिप में चयन
राजेंद्र ठाकुर :: राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद सोलन द्वारा 3 मार्च 2024 को हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला बाहा के कक्षा पांचवीं के चार बच्चों ने मेरिट में स्थान हासिल किया है। प्रधानाचार्य राम प्यारा गौड ने बताया कि 3 मार्च 2024 को पूरे हिमाचल में इस परीक्षा का आयोजन किया गया। राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला बाहा में 68 बच्चों नें परीक्षा दी थी जिसमे बाहा स्कूल के राहुल ठाकुर ने 64 अंक लेकर पूरे जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त दीक्षा धीमान एवं नमन कुमार ने 62 एवं रोहित कुमार ने 53 अंक लेकर मेरिट में स्थान प्राप्त किया है।
केंद्र पाठशाला बाहा के मुख्य अध्यापक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि इसी केंद्र के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला कासला के हिमांशु ने भी 60 अंक लेकर मेरिट में स्थान बनाया है। पूरे हिमाचल में 554 बच्चों को शॉर्ट लिस्टेड किया गया है जिनकी दूसरी स्टेज की परीक्षा 10 नवंबर 2024 को होगी। इस अवसर पर विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य धर्मपाल ठाकुर ने सभी बच्चों, अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी। बता दें कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाहा एवं प्राथमिक पाठशाला बाहा मैं प्रार्थना सभा से लेकर अन्य सभी गतिविधियां सामूहिक करवाई जाती हैं। दोनों पाठशालाओं के आपसी सहयोग से विद्यालय उन्नति के पथ पर अग्रसर है।