पीर बाबा कथोली के दंगल में बड़ी माली अमन व छोटी माली अनु पहलवान ने जीती
पीर बाबा कथोली के दंगल में बड़ी माली अमन व छोटी माली अनु पहलवान ने जीती
प्रेम स्वरूप शर्मा : नगरोटा सूरियां (कांगड़ा), 16 जून। ग्यारवां पीर बाबा कथोली के मेले में कुश्तियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। मेले में कुश्तियों के फाइनल मुकाबले में बड़ी माली की कुश्ती बब्बेबाल के पहलवान अमन ने गलवाल के पहलवान प्रिंस को हरा कर अपने नाम कर ली। बड़ी माली जीतने वाले पहलवान को पीतल की गागर व 5100 रुपये नगद पुरस्कार दिया गया। जबकि हारने वाले पहलवान को 4100 रुपये नगद व स्टील की गागर पुरस्कार दिया गया। जबकि छोटी माली की कुश्ती नन्दपुर के पहलवान अनु व लंज के पहलवान कुलविंदर के बीच हुई। कड़ी मशक्त के बाद नन्दपुर के पहलवान अनु ने लंज के पहलवान कुलविंदर को पछाड़ कर छोटी माली अपने नाम कर ली। पहलवानो ने दर्शकों का अपने दांव पेंच लगाकर एक दूसरे को पछाड़ने में खूब मनोरंजन किया।
कथोली पंचायत प्रधान जीएस वेदी, उपप्रधान मनीष मोनू, नगरोटा सूरियां पंचायत उपप्रधान सुखपाल गोगी, पूर्व प्रधान राज शहरिया, स्वर्ण सिंह वार्ड पंच ने भी मेले में सहयोग किया। मेले के सफल आयोजन के लिए युवा क्लब अनोड़ व मेला कमेटी सदस्य करतार सिंह, बिरजा राम, राय सिंह, पृथ्वी सिंह, मिट्ठू, भोलू राम, शमशेर लब्बू, महिंदर सिंह, जोगिंद्र सिंह, प्रकाश चन्द, अशोक कुमार, कर्म सिंह मिस्त्री, संसार सिंह, जोगिंदर सिंह व प्रह्लाद सिंह ने सहयोग करने वाले ग्रामीणों, पुलिस प्रशासन व पहलवानों का धन्यवाद किया।