राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तनवौल में बड़ी धूमधाम हर्षोल्लास से मनाया गया विश्व योग दिवस
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तनवौल में बड़ी धूमधाम हर्षोल्लास से मनाया गया विश्व योग दिवस
राजेंद्र ठाकुर : शिक्षा खंड स्वारघाट की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तनवौल में विश्व योग दिवस बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य प्रीतम चंद ने की। इस अवसर पर एन एस एस स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने अपने भाषण और कविताओं के माध्यम से योग दिवस के बारे में जागरूक किया । इसके साथ ही अध्यापक साथियों और स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मिलकर योगाभ्यास भी किया और जीवन में योग को उतारने का संकल्प भी लिया ।इस अवसर पर बहुत सारे छात्र-छात्राओं ने मंच से योग का प्रदर्शन भी किया ।
इसके साथ ही एन एस एस प्रभारी सुरेश ठाकुर ने भी अपने संदेश में विद्यार्थियों से आवाहन किया कि वह अपने जीवन में प्रतिदिन योग करें ।ताकि वह स्वस्थ और खुशहाल रह सके। साथ में समाज तक विश्व योग दिवस का संदेश पहुंचाने के लिए एन एस एस स्वयंसेवियों, साउंड एंड गाइड के छात्र-छात्राओं और इको क्लब के विद्यार्थियों ने एक विशाल रैली भी निकाली ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रीतम चंद और राजेन्द्र सिंह चंदेल ने भी अपने- अपने विचार रखें और योग करने से होने वाले फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर संतोष कुमार ,मनोहर लाल ,सुरेंद्र कुमार ,वंदना देवी, मनदीप और नरेंद्रा देवी सहित सभी अध्यापक गण उपस्थित रहे ।