हिमाचल

निरमंड के रेमू में श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर योग शिविर का किया आयोजन

निरमंड के रेमू में श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर योग शिविर का किया आयोजन

 

 

विनय गोस्वामी  : श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी सामाजिक संस्था है जो सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सोसायटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को योग शिविर का आयोजन निरमंड विकासखंड के अंतर्गत रेमू में किया गया।

योग शिविर के संयोजक ताराचंद ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

इस उपलक्ष्य पर निरमंड विकासखंड के विभिन्न क्षेत्र के युवाओं,महिलाओं और बुजुर्गों, महिला मंडलों, स्वयं सहायता समूह एवं युवक मंडल ने भाग लिया।

संस्था के अध्यक्ष एरिक कायथ ने कहां हमारी संस्था निरंतर इसी प्रकार के शिविर आने वाले समय में लगाती रहेगी और सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर कार्य करेगी, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की पहल की गई थी। 19 जून 2015 को पहली बार दुनियाभर में योग दिवस मनाया गया था। हर साल 21 जून के दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वस्थ और निरोगी रहने के लिए नियमित रूप से योगासन जरूरी है हमारी सोसाइटी आने वाले समय में निरंतर इसी प्रकार की कार्य करती रहेगी।
संस्था की उपाध्यक्ष हेमंत पोनल ने धन्यवाद भाषण देकर समाज के विभिन्न वर्गों का धन्यवाद प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!