गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
प्रेम स्वरूप शर्मा : गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ में 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बच्चों द्वारा खूब उत्साह से मनाया गया। सबसे पहले स्कूल की हेड गर्ल अनु वाला ने योग दिवस पर भाषण देते हुए योग का अर्थ, इतिहास और महत्व बताया। इसके बाद आजाद, नेहरू, शिवाजी और टैगोर सदनों के बीच अंतर सदनीय प्रतिस्पर्धा करवाई गई। जिसमें आजाद सदन से शिवेन गुलेरिया, अर्पित गुलेरिया, आकृति डोगरा, आकृति समकारिया, इप्शिता रंधावा, नेहरू सदन से शौर्य डडवाल, एरिक संधू, एकता, अक्षित कुमार, आस्था राय, शिवाजी सदन से नक्श चौधरी, पारस, श्रुति, अयम ठाकुर और आर्यन तथा टैगोर सदन से अन्वी, मनप्रीत सिंह, संचित गुलेरिया, नव्या पठानिया और आरुषि प्रतिभागी थे। प्रतिभागियों ने सभी बच्चों को योग करवाते हुए विभिन्न आसन जैसे वृक्षासन, कटिचक्रासन, गोमुखासन और धर्नुआसन इत्यादि करवाए । सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने हाउस को जीताने के लिए प्रस्तुतीकरण किया।
प्रतिस्पर्धा के इस अवसर पर प्रतिभागियों के निरीक्षण के लिए स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार, निर्देशिका किरण लता वैद्य, प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा, उप प्रधानाचार्या श्वेता वैद्य ने बतौर जज शिरकत की । अंत में प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने बच्चों को योग विषय पर समझाते हुए कहा कि योग अनुशासन का विज्ञान है यह शरीर, मन और आत्म शक्ति का सर्वांगीण विकास करता है । योग स्वस्थ जीवन जीने की एक कला है जो भौतिक व आध्यात्मिक दोनों तरह के उत्थान को संभव बनाता है इसलिए आप सभी बच्चों को मात्र एक ही दिन योग नहीं करना है अपितु अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या में इसको शामिल करना है ताकि आपके मन और शरीर के बीच सामंजस्य स्थापित हो सके।