आशीष शर्मा पहुंचे बालूगंज थाने सरकार पर लगाए जानबूझकर प्रताड़ित करने के आरोप
आशीष शर्मा पहुंचे बालूगंज थाने सरकार पर लगाए जानबूझकर प्रताड़ित करने के आरोप
विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में शनिवार को पूर्व निर्दलीय विधायक और हमीरपुर से चुनाव लड़ रहे आशीष शर्मा बालूगंज थाने में पहुंचे। थाने में करीब 1 घंटे तक उनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की गई। आशीष शर्मा ने सरकार पर जानबूझकर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए उन्होंने कहा कि भी हमीरपुर विधानसभा से में चुनाव लड़ रहा हैं और सरकार द्वारा जानकर उन्हें परेशान किया जा रहा है जबकि पुलिस उन्हें 10 जुलाई के बाद भी बुला सकती है वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह पर भी निशाना सदा और कहा कि सबसे बड़ा खनन माफिया यदि कोई है तो मुख्यमंत्री का भाई है सरकार बनते ही अपने भाई के लिए खनन पॉलिसी में बदलाव किया गया ताकि वह अपने भाई को फायदा पहुंचा सके।
आज के मुख्यमंत्री द्वारा निर्दलीय विधायकों को लगातार परेशान किया जा रहा था जिसके चलते ही उन्होंने विधायक जी से इस्तीफा दिया है।