ऊना

अवैध कटान पर अब रजाक और अजय उगलेंगे राज कोर्ट ने दिया तीन दिनों का पुलिस रिमांड

अवैध कटान पर अब रजाक और अजय उगलेंगे राज कोर्ट ने दिया तीन दिनों का पुलिस रिमांड

ट्राला 40 अवैध कटान के मोच्छे दो बाइक और दो बन कटूओं को पकड़ कर फॉरेस्ट विभाग ने करवाई थी प्राथमिकी दर्ज,
राकेश राणा बंगाणा ऊना — उपमंडल बंगाणा के ध्यूसंर जंगल में हुए अवैध कटान को लेकर पुलिस चौकी जोल ने आरोपियों को कोर्ट पेश किया। और माननीय कोर्ट ने तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। आरोपियों में अजय पुत्र विजय कुमार गांव भडसाली ऊना और रजाक पुत्र गोगी राम गांव घरवासड़ा चुरडी से संबंधित हैं। अब पुलिस यह जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी। कि जो आरोपी रात के अंधेरे में भागे है। वह कौन हैं। और आखिर किसके इशारे पर यह बन कटुए अवैध कटान को अंजाम देते है। और आखिर कितने सरकारी जंगलों और कितनी मलकीयत भूमि से अवैध कटान इन्होंने किया हैं। अब यह आरोपी पुलिस के रिमांड पर सारा हाल सुनाएंगे। इतिहास के उपमंडल बंगाणा में यह पहली बार हुआ है। कि रेंज हाथो वन काटुयो को पकड़ने के बाद उन्हे पुलिस में मामला दर्ज करके रिमांड पर लिया है।  जिसमे दो को मौके पर पकड़ लिया था कुछ तो अंधेरे की आड़ में भाग गए थे। और साथ में एक ट्राला 40 खैर के अवेध कटान के मोच्छे और दो बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली थी।
बताते चले कि अवैध कटान को लेकर उपमंडल बंगाणा पूरे प्रदेश में चर्चित है। और हर वर्ष करोड़ों रुपए का अवैध कटान उपमंडल बंगाणा के सरकारी जंगलों में होता आ रहा है। गौर रहे कि ध्यूसंर वीट रामगढ़ धार जंगल के आठ किमी के दायरे में कोई आबादी नही है। और ऐसे में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बन कटुए अवैध कटान को अंजाम देकर मोटी कमाई करते है।
उपमंडल बंगाणा में हुए अवैध कटान से रजाक और अजय उठाएंगे पर्दा,
बताते चले कि बीते दस वर्षो में उपमंडल बंगाणा में जमकर अवैध कटान हुआ है। वन कटुए भी पकड़े गए।

बताते चले कि बीते दस वर्षो में उपमंडल बंगाणा में जमकर अवैध कटान हुआ है। वन कटुए भी पकड़े गए। लेकिन आज तक कोई बन काटुआ रिमांड पर नहीं लिया गया। अब बन काटुए  पुलिस ने रिमांड पर लिए हैं। और अब यह बन काटुए आरोपी रजाक और अजय उपमंडल बंगाणा में हुए अवैध कटान से पर्दा उठाएंगे। कि अवैध कटान करके किसे खैर के मोच्छे देते थे। और कौन अवैध कटान की लकड़ी को अवैध रूप से किस प्रकार ले जाने में मदद करता था।
अवैध कटान के 40 मोच्छे और गाड़ी फॉरेस्ट ने की जब्त, अश्वनी कुमार
रामगढ़ धार रेंज की खुरबाई फॉरेस्ट सर्कल के फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर अश्वबनी कुमार ने कहा कि ध्यूसंर बीट के रामगढ़ धार में हुए अवैध कटान के 40 खैर के मोच्छे और गाड़ी पिक अप ट्राला खुरवाई फॉरेस्ट विभाग कार्यलय में पहुंचा दिया है। और प्राथमिकी दर्ज करके पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर ले लिया है। अब फॉरेस्ट विभाग सर्कल खुरबांई पुलिस की जांच के भरकम मदद करेगा।  पूरे अवैध कटान की पूरी रिपोर्ट तैयार करेगा।  आरोपियों से रिमांड पर सख्ती से होगी पूछताछ,
फरार बन काटूओं को करेंगे अरेस्ट,रूप लाल
जोल पुलिस चौकी प्रभारी रूप लाल ने कहा कि दो वन काटुओं को माननीय कोर्ट में पेश किया गया। और रजाक और अजय को कोर्ट ने तीन दिन का पुलिस रिमांड दिया है। अब पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करेगी। और जो आरोपी फरार हुए है। उन तक पहुंच कर उन्हे अरेस्ट करेगी। और उक्त आरोपियों ने कहां कहां अवैध कटान किया हैं। और कौन अवैध कटान में समलित है। उन्हे बारे में सख्ती से पूछताछ करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!