कुनिहार तालाब में आयोजित प्राचीन लखदाता दंगल एवं मेले का विधिवत हुवा समापन
कुनिहार तालाब में आयोजित प्राचीन लखदाता दंगल एवं मेले का विधिवत हुवा समापन
दंगल माली विजेता चंडीगढ़ के पहलवान आशीष व उप विजेता हमीरपुर का पहलाव दीपक रहा
कुनिहार, (ब्यूरो): जिला सोलन के अंतर्गत आने वाले प्राचीन शिव मंदिर तालाब, कुनिहार में लखदाता दंगल एवं मेले का विधिवत समापन हो गया। इस मौके पर बतौर मुख्यतीथी प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र ठाकुर ने शिरकत की। व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान ग्राम पंचायत कुनिहार राकेश ठाकुर ने की तथा विशेष अतिथि के तौर पर प्रधान ग्राम पंचायत हाटकोट जगदीश अत्रि मौजूद रहे। मेले एवं दंगल प्रत्तियोगिता के शुभारंभ से पूर्व मुख्यतीथी द्वारा प्राचीन शिव मंदिर तालाब में स्थापित दानोदेव जी महाराज के अतिरिक्त दंगल अखाड़े की विधिवत पूजा अर्चना की गई।
इस मौके पर कुनिहार क्षेत्र के साथ लगते गांव लोहारा से संबन्ध रखने वाले पहलवान एवं कुश्ती के रैफरी वेद प्रकाश भारद्वाज की कुछ दिनों पूर्व हुई आकस्मिक मृत्यु के लिए शोक व्यक्त किया गया एवं मौजूद सभी सदस्यो ने उनकी फोटो पर श्रद्धासुमन अर्पित किए । ततपश्चात दंगल प्रतियोगीता का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रदेश एवं बाहरी राज्यो से आये पहलवानों ने दंगल अखाड़े में अपना खूब पसीना बहाया। आयोजित लखदाता दंगल प्रत्तियोगिता की माली विजेता चंडीगढ़ के पहलवान आशीष रहा वन्ही हमीरपुर के पहलाव दीपक उप विजेता रहा। मुख्यतीथी विजेता पहलवान आशीष को 8100 रुपए, उप विजेता रहे पहलवान दीपक को 7100 रुपये नगद राशि बतौर पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया । इस अवसर पर क्षेत्र के धार्मिक संस्था, समाजिक संस्था, युवक मंडल आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। काफी संख्या में आये लोगो ने दंगल प्रत्तियोगिता एवं मेले का खूब आंनद उठाया।
आयोजित मेले के दौरान बच्चो की सुविधा के लिए मेला आयोजको द्वारा मिक्की माउस, चन्डोल, किश्ती, झूला आदि का प्रवन्ध किया गया था। इसके अतिरिक्त मेले के दौरान सजी रंग बिरंगी चूड़ियों, खिलौनों, घरेलू सामान, मिठाइयों आदि की दुकानों में काफी चहल कदमी देखी गई।