कुनिहार में 27 से होगा ओपन डे एंड नाइट फुटबाल प्रत्तियोगिता का आगाज
कुनिहार में 27 से होगा ओपन डे एंड नाइट फुटबाल प्रत्तियोगिता का आगाज
कुनिहार क्षेत्र के खिलाड़ियों स्व. अशोक भारद्वाज व स्व. हरि भारद्वाज को समर्पित है यह फुटबॉल प्रत्तियोगिता
कुनिहार, (ब्यूरो ): जिला सोलन के अंतर्गत आने वाले कुनिहार क्षेत्र में 27 जून से फुटबॉल प्रेमियों के लिए दूसरी बार डे एंड नाइट ओपन फुबाल प्रतितोगीताओ का आयोजन किया जा। जिसके लिए खेल आयोजको द्वारा खेल मैदान के चारो तरफ लाइट का विशेष प्रवन्ध कर दिया है। चार दिनों तक चलने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता कुनिहार क्षेत्र से राष्ट्रीय स्तर तक ओपन फुटबॉल प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवा चुके स्वर्गीय अशोक भारद्वाज व स्वर्गीय हरि भारद्वाज की याद में खेल प्रेमियों द्वारा आयोजित की जा रही है।
गौरतलब है कि स्वर्गीय अशोक भारद्वाज का सारा जीवन ही फुटबॉल खेल के लिए समर्पित रहा है। वह अक्सर क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को खेलो के लिए प्रोत्साहित करते रहते थे। उनके द्वारा बताए मार्ग दर्शन से ही कुनिहार क्षेत्र के कई युवा खिलाड़ी वर्तमान में राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक खेल चुके है व वर्तमान में कई युवा किसी सररकारी कार्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे है। वर्ष 2011 को उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। वही दूसरी तरफ कुनिहार क्षेत्र से संबन्ध रखने वाले स्व हरि भारद्वाज को फुटबॉल ही नही अपितु हॉकी में भी काफी महारथ थी। बताया जाता है कि उन्हें फुटबॉल खेल से इतना लगाव था कि वह कई बार नंगे पांव ही खेल मैदान में उतर जाते थे। क्षेत्र में होने वाले किसी भी सरकारी एवं निजी खेल प्रतियोगिताओं में वह अक्सर खिलाड़ियो को प्रोत्साहित करते नजर आ जाते थे। वर्ष 2023 को उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई थी।
श्रीराम लीला जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित ओपन डे एंड नाइट फुटबॉल प्रत्तियोगिता के अध्यक्ष रितेश जोशी ने कहा कि कुनिहार क्षेत्र से संबन्ध रखने वाले खेल प्रेमी स्व अशोक भारद्वाज एवं स्व हरि भारद्वाज की याद में 27 जून से यह फुटबॉल प्रतियोगोता करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि दोनों ही युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इन्ही के मार्ग दर्शन से क्षेत्र के अधिकतर युवा खेल मैदान में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे। उक्त प्रतियोगिताओं की तैयारी पूरी कर ली गई है।