चंबा

दीपिका कौशल ने वी एड के फाइनल समेस्टर में राष्ट्रीय स्तर पर सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटीज में प्रथम स्थान हासिल किया

Bhushan Gurung : भटियात की सुरपडा पंचायत की तला गाँव की बेटी दीपिका कौशल ने वी एड के फाइनल समेस्टर में राष्ट्रीय स्तर पर सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटीज में प्रथम स्थान हासिल करके बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। दीपिका कौशल ने संस्कृत के वी एड फोर्थ समेस्टर में 650 अंको में से 596 अंक प्राप्त करने के उपरांत 2022 से 2024 के संस्कृत विषय में वी एड में चारों समेस्टर में 2600 में से 2434 कुल अंक प्राप्त करके बीएड में राष्ट्रीय स्तर पर टॉप किया है। इस उपलब्धि के हासिल करने पर दीपिका कौशल को विश्विद्यालय के आगामी कन्वोकेशन में गोल्ड मेडल देश के महामहिम राष्ट्रपति के कर कमलों से प्राप्त होगा।

दीपिका कौशल के पिता पवन कौशल सुरपडा पंचायत के पूर्व प्रधान रहे हैं तथा जैविक व सुगन्धित फूलों की खेती पर वर्तमान में कार्य कर रहे हैं। तथा माता रुमला देवी बर्तमान में सुरपड़ा पंचायत की प्रधान हैं।
दीपिका कौशल पुत्री पवन कुमार निबासी तला ने अपनी प्राथमिक शिक्षा व मेट्रिक की शिक्षा तला हाई स्कूल से हासिल की है तथा 5 बर्ष की शास्त्री की परीक्षा गर्ली प्रागपुर वेद व्यास कैम्पस से हासिल करने के बाद संस्कृत विश्विद्यालय गर्ली प्रागपुर वेद व्यास कैम्पस से ही संस्कृत विषय में बीएड की परीक्षा अब्बल स्थान के साथ उतीर्ण करके क्षेत्र का नाम रोशन किया कि देश भर में दर्जन भर केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में दीपिका कौशल द्वारा टॉप करने पर देश के प्रतिष्ठित संस्थाओं से टीचिंग के लिए ऑफर दीपिका को रहे हैं परंतु दीपिका का कहना है कि एम एड करने के बाद ही किसी जॉब को जॉइन करने की सोचेगी उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों को दिया है उन्होंने बताया कि माता पिता ने मेट्रिक के बाद आट्र्स, साइंस कॉमर्स के परंपरागत विषयों से हट कर संस्कृत व शास्त्री विषय को चुन कर पिछले 7 सालों से सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाने के लिए सहयोग व प्रेरित किया उन्हीं की प्रेरणा का यह प्रतिफल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!