विधुत कर्मियों को करंट से बचने बारे पनोग में दी जानकारी
विधुत कर्मियों को करंट से बचने बारे पनोग में दी जानकारी
टीका राम शर्मा रोन हाट ( सिरमौर) जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में इन दिनों हो रहे बिजली करंट से हादसे रुकने का नाम नही ले रहे है । ऐसे में बिधुत विभाग काफी सक्रिय हो गया है। आपको बता दे कि आज विधुत विभाग द्वरा एक दिवसीय शिबीर का आयोजन किया गया। यह शिबिर सहायक अभिंयता महेश चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन हुआ।
जिसमें सहायक अभियंता महेश चौधरी ने विधुत कर्मियों को बिजली के करंट से केसे बचना है ट्रेनिग दी । उन्होंने बताया कि आजकल आसमानी बिजली व बरसात के चलते कई जगह बिजली करंट का खतरा रहता है । ऐसे में बिजली के करंट से बचने बारे उन्होंने पनोग में बिधुत कर्मियों को जानकारी प्रदान की है। गोर रहे कि इस दौरान यंहा पर विजली विभाग के दर्जनों कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद रहे है । सहायक अभिंयता महेश चौधरी ने बताया कि बिजली करंट से बचने बारे बीते दिन बिधुत उप मण्डल चढ़ाना में भी कर्मियों को जानकारी प्रदान की गई है।