सरकारी जंगलों में वन संपदा को नुक्सान पहुंचाने वालों को किसी भी किममत में वक्शा नहीं जाएगा –सुशील राणा
सरकारी जंगलों में वन संपदा को नुक्सान पहुंचाने वालों को किसी भी किममत में वक्शा नहीं जाएगा –सुशील राणा
राकेश राणा बंगाणा ऊना– जिला ऊना के अलग-अलग स्थानों पर पिछले दिनों सरकारी जंगलों को जलाने तथा अवैध कटान की सुचनाएं देखने व सुनने को मिली।
परन्तु जिला वन अधिकारी डीएफओ सुशील राणा की अध्यक्षता में जून माह में लगभग तीन के करीव गाड़ियों को अवैध लकड़ी ले जाते हुए पकड़ा गया। जिसमें परमट न होना या अन्य दस्तावेजों की कमी होना भी शामिल थे।बहीं पर कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की रामगढ़ धार रेंज सहित अन्य जंगलों में अवैध कटान माफिया के लोगों पर शिकंजा कसने के लिए टीमों का गठन किया गया। जिसमें दिन रात ठीकरी पहरा देने के बाद ध्यूसंर बीट के जंगलों में अवैध कटान माफिया के दो लोगों को एक पी कप गाड़ी,दो मोटरसाइकिल दो आरे सहित खैर की लकड़ी के 40 मोजे रंगेहाथ पकड़े गए। हालांकि आधा दर्जन वन काटुए भागने में कामयाब हो गए थे। परन्तु अब बही भागे हुए माफिया के लोग जमानत लेने के लिए पुलिस से छुप छुप कर भाग रहे हैं। बहीं दो आरोपियों को 14दिन के ज्यूडिशियल पर भेज दिया गया है।
बहीं पर डीएफओ सुशील राणा का कहना है कि अवैध कटान माफिया अवैध शिकार माफिया के लोगों को किसी भी किममत में वक्शा नहीं जाएगा।जो भी वन संपदा को नुक्सान पहुंचाएगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।