बोर्ड पैंशनर्स की लंबित मांगो को कर रहा अनसुना: एसोशिएशन
बोर्ड पैंशनर्स की लंबित मांगो को कर रहा अनसुना: एसोशिएशन
हिमाचल विद्युत बोर्ड पैंशनर्स वैलफेयर एसोशिएसन सब इकाई कुनिहार की बैठक में गरमाया मुद्दा।
कुनिहार (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड पैंशनर्स वैलफेयर एसोशिएशन उप इकाई कुनिहार द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष रतन तनवर ने की। इस मौके पर एसोशिएशन के राज्य उपाध्यक्ष जे. सी. शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। आयोजित बैठक के दौरान महासचिव आर. एन. कश्यप ने बोर्ड द्वारा गत एक माह के भीतर किये गए विभिन्न आदेशो से सदस्यो को अवगत करवाया। अध्यक्ष रतन तनवर ने बोर्ड की निष्क्रियता पर सभी सदस्यो की औऱ से अफसोस व्यक्त किया। उन्होंने बोर्ड से मांग करते हुवे कहा कि 1 जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत्त पैंशनर्स की संशोधित वेतनमान में पे फ़िक़्शेषन अविलंभ की जाए। उनके ग्रेज्युटी, लीव एंकेशमेंट, कॉम्युटेशन का भुगतान शीघ्र किया जाए । उनके उनके ग्रेच्युटी – । बीमार पैंशनर्स के मैडिकल बिलों का भुगतान के अतिरिक्त सभी पैंशनर्स के एरियर के भुगतान किया जाए। सदस्यो ने एक मत से कहा कि 1 जुलाई 2022 से 31 मार्च 2024 तक 4 प्रतिशत डी. आर. के एरियर का भुगतान तथा देय 12 प्रतिशत बकाया मॅहगाई भत्ते को जारी करने के आदेश शीघ्र किया जाए।
उन्होंने कहा कि जो एरियर की एक किश्त जारी करने के आदेश चुनाव के दौरान किये गए थे उसका भुगतान पैंशनर्स को आजतक नही किया गया। उन्होंने मांग करते हुवे कहा कि 1 जनवरी 2016 से पूर्व के पैंशनर्स की नोशनल पे फिक्सेशन में फैक्टर को एसोसिएशन के राज्य महासचिव के सुझाव अनुसार लगा कर पे फिक्सेशन संशोधित की जाए । इस अवसर पर राज्य उपाध्यक्ष जे. सी. शर्मा ने सभी को भविष्य की चुनौतियों से अवगत करवाते हुवे कहा कि सभी को एकजुटता में रहकर काम करने की आवश्यकता है। सरकार बिना लड़े कुछ भी देने को राजी नहीं है। इसलिए इसका एक ही मूल मंत्र है एक जुट होकर संगठन का मजबूत होना । उन्होंने आशा व्यक्त की की बोर्ड जल्द ही हमारी एसोसिएशन को बातचीत के लिए आमंत्रित करेगा। बैठक में कुनिहार के अतिरिक्त अर्की,,सुबाथू,ककड़ाहट्टी,डुमैहर, ममलीग,कुफटू, बरावरी, आदि क्षेत्र से पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।