कांगड़ा

मिनी सचिवालय जवाली के टॉयलेट ब्लॉक नाक पर रुमाल रखकर गुजर रहे लोग।

मिनी सचिवालय जवाली के टॉयलेट ब्लॉक, नाक पर रुमाल रखकर गुजर रहे लोग।

 

–मिनी सचिवालय जवाली में हैं दर्जनभर कार्यालय–

 

 

जवाली विधानसभा क्षेत्र के अधीन दर्जनभर कार्यालयों का जिम्मा संभालने वाले मिनी सचिवालय जवाली में टॉयलेट की साफ-सफाई न होने व टॉयलेट ब्लॉक होने के कारण हर तरफ बदबू ही बदबू फैली हुई है तथा कार्यालयों में आने वाले लोग व कर्मी नाक पर रुमाल रखकर गुजर रहे हैं। कर्मी नाक पर रुमाल रखकर अपने कार्यालयों में बैठे हुए हैं। मिनी सचिवालय जवाली में एसडीएम कार्यालय, लाइसेंस कार्यालय, कानूनगो कार्यालय, ट्रेजरी कार्यालय, तहसीलदार व नायब तहसीलदार कार्यालय, डीएसपी कार्यालय, तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय, अग्निशमन विभाग का कार्यालय, रोजगार कार्यालय हैं जिनमें अकसर ही काम करवाने वाले लोगों का आना-जाना लगा रहता है।

 

लेकिन इन दिनों इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना के अंतर्गत दूरदराज से आवेदन करने के लिए आ रही महिलाएं शौचालय वंद व साफ सफाई न होने की वजह से परेशान नजर आ रही है । ऐसे में कर्मचारियों सहित काम करवाने हेतु आने वाले लोगों को टॉयलेट जाने में भारी दिक्कत हो रही है। बदबू के कारण लोग प्रशासन को कोस रहे हैं।

 

लोगों ने कहा कि बदबू से कोई भी संक्रमित बीमारी फैल सकती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ब्लॉक हुए टॉयलेट को जल्द से जल्द से ठीक करवाया जाए तथा सफाई की भी उचित व्यवस्था की जाए।

 

एसडीएम विचित्र सिंह के बोल………

इस बारे में एसडीएम जवाली विचित्र सिंह ने कहा कि टॉयलेट रिपेयर के लिए एस्टीमेट बनाकर जिलाधीश कांगड़ा को भेजा हुआ है लेकिन अभी तक पैसे नहीं आए हैं जैसे ही फंड आ जाएगा तो शीघ्र ही शौचालय को ठीक करवा दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!