मॉनसून संबंधी तैयारियों को लेकर एसडीएम ने ली समीक्षा बैठक
मॉनसून संबंधी तैयारियों को लेकर एसडीएम ने ली समीक्षा बैठक
राकेश राणा बंगाणा ऊना –– दक्षिण-पश्चिम मानसून संबंधी तैयारियों को लेकर एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल ने बुधवार को समीक्षा बैठक ली। बैठक में विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि वे मॉनसून सीजन के दृष्टिगत सभी विभागों से उचित समन्वय स्थापित करें किसी भी आपातकालीन स्थिति में काम आने वाली मशीनरी व कर्मचारियों की सूची और उनका फोन नंबर उपलब्ध करवाएं व अधिकारी हमेशा अपना भी मोबाइल फोन ऑन रखें ताकि किसी भी आपात स्थिति में होने वाले नुक्सान को कम किया जा सके।
सोनू गोयल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जल जनित रोगों के उपचार के लिए आवश्यक दवाईयों का स्टॉक सभी चिकित्सा संस्थानों में समुचित मात्रा में रखें। सर्पदंश के उपयोग में लाई जाने वाली दवाईयों का भी समुचित भंडारण रखें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि स्नेक बाइट होने की स्थिति में लोग झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ने के बजाएं अपने नजदीकी अस्पताल में चले जाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कहा कि वह मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियों से निपटने के लिए भी पूरी तैयारी रखें और लोगों को दूषित जल से होने वाले रोगों के बारे में जागरूकता अभियान चलाएं ।
एसडीएम ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल स्रोतों तथा जल भण्डारण टैंकों की साफ-सफाई तथा सभी पेयजल स्रोतों की क्लोरिनेशन करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा पेयजल नमूनों की भी समय-समय पर जांच करें ताकि जलजनित विषाणुओं का पता लगाया जा सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए कि वर्षा जल के समुचित निकासी के लिए नालियों तथा नालों की साफ-सफाई के साथ-साथ आवश्यक उपकरणों को भी तैयार रखें।
मानसून के दौरान नदी व नालों से रहे दूर*
एसडीएम ने स्थानीय लोगों से आह्वान किया है कि मानसून के दौरान नदी व नालों से दूर रहें क्योंकि बारिश के कारण नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है जिस से जान- माल का नुकसान होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान अनावश्यक यात्राओं व पर्यटक स्थलों में जाने से भी परहेज करें। मानसून के दौरान सड़कों का बंद होना, नदी नालों का जलस्तर बढ़ना, पेड़ गिरना जैसी समस्याओं से यात्रियों को सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने जरूरी काम होने पर ही यात्रा करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि मौसम विभाग व जिला प्रशासन के द्वारा मानसून के दौरान दी गई सूचना का सभी गंभीरता से पालन करें।
इस अवसर पर तहसीलदार अमित कुमार, नायब तहसीलदार अभिराय सिंह ठाकुर, खंड विकास अधिकारी सुभाष अत्री, खंड चिकित्सा अधिकारी नरेश शर्मा,थाना प्रभारी अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।