नैना देवी मंदिर में माथा टेकने गए डडवाल के युवक का मोटरसाइकिल आधे घंटे में हुआ चोरी
नैना देवी मंदिर में माथा टेकने गए डडवाल के युवक का मोटरसाइकिल आधे घंटे में हुआ चोरी, तीसरी आंख का पहरा भी नहीं आया काम
राजेंद्र ठाकुर : नैना देवी मंदिर में आठ जुलाई को देर शाम माथा टेकने गए स्वारघाट के डडवाल गाँव के एक युवक का मोटरसाईकिल चोरी हो गया है | विशाल पुत्र कृष्ण लाल गाँव डडवाल, डाकघर स्वारघाट जिला बिलासपुर ने बताया कि उसने अपने मोटरसाइकिल नम्बर HP91-2014 को शाम करीब 08:23 मिनट पर मंदिर के पास पानी के टैंक के नीचे खड़ा किया और इसके बाद वह सीधे माथा टेकने के लिए चला गया | करीब आधे घंटे के बाद जब वह वापिस आया तो उसका मोटरसाइकिल वहां से गायब था | उसने अपने तौर पर मोटरसाइकिल को इधर-उधर ढूंढा लेकिन कोई पता या सुराग नहीं चल पाया |
इसके बाद उसने तुरंत पुलिस चौकी नैना देवी में अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी | इसके बाद उसने पुलिस की सहायता से मंदिर व आस-पास दुकानों-ढाबों के सीसीटीवी कैमरे देखे लेकिन मोटर साइकिल का कुछ पता नहीं चल पाया | युवक ने बताया कि वह एक गरीब परिवार से सम्बन्ध रखता है और कड़ी मेहनत करके मोटरसाइकिल किस्तों पर खरीदा था तथा दिन-रात काम करके फाइनेंस कम्पनी की सभी किस्ते देकर इस मोटरसाइकिल को फ्री कर दिया था | युवक ने बताया कि अगले दिन मंदिर परिसर के सीसीटीवी कण्ट्रोल रूम में उसे इस बात की हैरानी हुई की मंदिर परिसर के कैमरों में से केवल एक ही सीसीटीवी चल रहा था वो भी धुंधला था | इससे मन्दिर प्रशासन के श्रदालुओं को सुरक्षा प्रदान करने वाली बातों की पोल खुल गई है | टोबा चौक पर भी कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है वो वर्किंग कंडीशन में नहीं है | तो वहीँ दुकानों-ढाबों के कैमरे भी राम भरोसे है | युवक ने इस सम्बन्ध में उचित कारवाई की मांग की है ताकि उसकी मोटरसाइकिल का कुछ पता लग सके वहीँ मंदिर प्रसाशन से भी आग्रह किया है कि सभी सीसीटीवी कैमरों को दुरस्त किया जाए ताकि श्रदालुओं की और अन्य जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके |