चित्रकारी में श्यामा शर्मा ने कमाया अपना नाम लोग कर रहे है जमकर तारीफ
चित्रकारी में श्यामा शर्मा ने कमाया अपना नाम लोग कर रहे है जमकर तारीफ
टीका राम शर्मा रोन हाट (सिरमौर) कहते है यदि किसी मे कुछ कर पाने का जज्बा हो तो आखिर वह अपने मुकाम को हांसिल कर ही लेते है । ऐसा ही करिश्मा कर दिखाया है जिला सिरमौर के शिलाई ब्लॉक के अधीन पंचायत शंखोली के गांव थुम्बाड़ी निवासी श्यामा शर्मा ने । जिन्होंने शिमला में अपनी चित्रकला में नाम रोशन किया है। आपको बता दे कि स्थानीय चित्रकारों के समूह द्वारा “कलासंगम” चित्रकला प्रदर्शनी का अयोजन भाषा कला और संस्कृति विभाग के सौजन्य द्वारा 13 जुलाई से 15 जुलाई 2024 तक एग्जिबिशन हाल,गैयेटी कल्चरल कोमलेक्स मे किया जा रहा हैं। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अबलोकन माननीय डॉ हरि चौहान कयूरेटर हिमाचल राज्य संग्रहालय के करकमलो द्वारा किया गया है । जिसमे गंधर्व राठौड़ (एम डी हैंडीक्राफ्ट),सारिका ठाकुर(देहा बलसन), व जिला सिरमोर के थुम्बाड़ी गांव की एक मात्र लड़की श्यामा शर्मा , व संयोगिता ठाकुर( देह बलसन), गीतांजली ठाकुर (रिवालसर मण्डी), राजेंद्र ठाकुर(लाहौल), और विक्रम सिंह (रोहरू शिमला), नेहा खनाशु (रोहरू शिमला) राहुल भारती (निरमंड कुल्लू) द्वारा बनाए गए पहाड़ी चित्रकला (कांगड़ा शैली,मंडी शैली, गुलेर शैली आदि) कैनवास पेंटिंग,ओर हिमाचल की ऐतिहासिक इमारतों पर आधारित चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है।
पहाड़ी चित्रकला को बनाने के लिए प्राकृतिक रंगों का प्रयोग इनके द्वारा हाथो से बनी हुई कागज “वसली” में किया जाता है। पहाड़ी चित्रकाल का समय काल सत्रहवीं अठारहवी शताब्दी माना जाता है। सभी कला प्रेमी इस प्रदर्शनी को आनंद लेने के लिए गेयटी कल्चरल कॉम्प्लेक्स द मॉल शिमला जाकर और स्थानीय चित्रकारों का प्रोत्साहन बढ़ाए। व इसका सुंदर द्रश्य देखकर लोग चकित रहे जाते है। आपको बता दे कि लोगो द्वरा इस प्रदर्शनी में बने हाथों से चित्रकला की कई तस्बीरें देखकर खरीदी जाती है। चित्रकला को संजोए रखने के लिए शिलाई ब्लॉक के अधीन पँचायत शंखोली के गांव थुम्बाड़ी से समंध रखने वाली श्यामा शर्मा ने अपनी चित्रकारी करके जीवन में कई रुपए कमाकर अपना गुजारा कर रही है। इनकी द्वरा बनाई गई चित्रकारी को देखकर हर कोई चकित रह जाता है। श्यामा शर्मा की यदि बात करे तो यह सीधी सादी व नेक दिल की बालिकाओं में से एक है । लोगो द्वरा इनकी हमेशा जमकर तारीफ हमेशा बोली जा रही है ।