कुनिहार क्षेत्र के प्रतिभागी खिलाड़ियो ने झटके 2 गोल्ड व 1 सिल्वर मैडल
कुनिहार क्षेत्र के प्रतिभागी खिलाड़ियो ने झटके 2 गोल्ड व 1 सिल्वर मैडल
हैदराबाद मे चल रहे चार दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय ओपन अंडर 19 ताई कंमाडो प्रत्तियोगिता का विधिवत समापन
कुनिहार, (चन्द्र प्रकाश ): हैदराबाद में चल रहे चार दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय 7 वीं अंडर 19 वर्ग बेटनर्स इंडियन स्पोर्ट्स विंग की ओपन ताई कमांडो प्रत्तियोगिता का विधिवत समापन हो गया है। जिसमे जिला सोलन बेटनर्स स्पोर्ट्स विंग हिमाचल प्रदेश द्वारा जिला सोलन के अंतर्गत आने वाले कुनिहार क्षेत्र के 5 ताई कमांडो प्रतिभागी खिलाड़ियों का पंजीकरण करवाया गया था। उक्त प्रतिभागियों ने खेल मैदान में अपना शानदार प्रदर्शन कर 2 गोल्ड एवं 1 सिल्वर मैडल अर्जित कर जिला ही नही अपितु प्रदेश का नाम भी इस साहस भरे खेल में रोशन किया है।
अध्यक्ष बेटनर्स स्पोर्ट्स विंग हिमाचल प्रदेश जिला सोलन कैप्टन राकेश कुमार ने कहा कि युवाओं में राष्ट्र भगती व खेल से शक्ति की भावना को उतपन्न करना हमारा उद्देश्य है। रेसलिंग, जुड़ो, ताई कमांडो जैसे साहस भरे खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए बड़े मंच की आवश्यकत रहती है। व खिलाड़ी को भी अपनी प्रतिभा को उजागर करने का अवसर मिलता है।
उन्होंने कहा कि हैदराबाद में चल रहे चार दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय 7 वीं अंडर 19 वर्ग बेटनर्स इंडियन स्पोर्ट्स विंग की ओपन ताई कमांडो प्रत्तियोगिता का भी विधिवत समापन हो गया है। जिसमे जिला सोलन के कुनिहार क्षेत्र से भी 5 प्रतिभागियों का पंजीकरण करवाया गया था। जिन्होंने खेल में शानदार प्रदर्शन कर 2 गोल्ड व 1 सिल्वर मैडल प्राप्त किया है। कुनिहार क्षेत्र से संबन्ध रखने वाले खिलाड़ी प्रिंस ने 50 किलो ग्राम भार ताई कमांडो प्रतियोगित में गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। इसी तरह प्रवीण ने 49 किलो ग्राम भार ताई कमांडो प्रत्तियोगिता में गोल्ड मैडल अर्जित किया है। खिलाड़ी शोभित ने 53 किलो ग्राम भार ताई कमांडो प्रत्तियोगिता में सिल्वर मैडल झटक लिया। इसी तरह अन्य खिलाड़ियो में विक्रम, कार्तिक ने भी खेल में शानदार प्रदर्शन किया है। खेलो में शानदार प्रदर्शन कर कुनिहार क्षेत्र ही नही अपितु सम्पूर्ण जिला का नाम रोशन किया है।