सरकार पैंशनर्स संबंधित मांगो को शीघ्र पूरा करे: डी. डी. कश्यप
सरकार पैंशनर्स संबंधित मांगो को शीघ्र पूरा करे: डी. डी. कश्यप
11 अगस्त को होगा पैंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन पट्टा बरावरी, हरिपुर इकाई का चुनाव
कुनिहार, (ब्यूरो): पैंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन पट्टा बरावरी, हरिपुर इकाई द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष ड़ी. ड़ी. कश्यप ने की। इस अवसर पर मौजूद सदस्यो ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि कार्यकारणी का तीन वर्ष कार्यकाल पूर्ण हो चुका है व पट्टा बरावरी, हरिपुर इकाई की नई कार्यकारिणी चयन हेतु 11 अगस्त को समुदायक भवन पट्टा बरावरी नजदीक प्राचीन दुर्गा माता मंदिर में जनरल हाउस बुलाया जाएगा। इस अवसर पर डी. डी. कश्यप ने कहा कि सरकार ने छठे वेतन आयोग जो जनवरी 2016 से लागू किया गया है। सरकार ने इसमें चार कैटेगरी में एरियर दिया है। पहली कैटेगरी 75 से 80 वर्ष के पेंशनरों को 35 प्रतिशत, 70 से 75 वर्ष के पैंशनर्स को 20 प्रतिशत, 65 से 70 वर्ष के पैंशनर्स को 18 प्रतिशत व 65 से कम आयु के पैंशनर्स को 15 प्रतिशत के हिसाब से एरियर दिया जा रहा। जिसका पैंशनर्स यूनिट ने स्वागत किया है। लेकिन खेद जताते हुवे कहा कि वर्ष 2016 के बाद सेवानिवृत्त कर्मियों को अभी तक लिव इनकेशमेंट, कम्युटेशन का एरियर नही मिल पाया।
इतना ही नही सरकार ने 12 प्रतिशत मॅहगाई भत्ते की तीन किश्तें भी रोक रखी है औऱ 4 प्रतिशत मॅहगाई भत्ते का एरियर जुलाई 2022 से मार्च 2024 तक का नही दिया गया है। मैडिकल बिल पेंडिंग पड़े है। डी. डी. कश्यप ने कहा कि पैंशनर्स ने हमेशा प्रदेश सरकार का सहयोग किया है। सरकार के गठन को 2 वर्ष होने को आ रहे है। अभी तक सयुंक्त सलाहकार समिति का गठन नही किया गया है। उन्होंने सरकार से पैंशनर्स संबंधित समस्याओं का शीघ्र निपटान किये जाने का आग्रह किया। इस मौके पर जगदेव गर्ग, केशवराम, प्रेमचंद कश्यप, दुनीचंद ठाकुर,ख्याली राम, बिशनदास कश्यप, नेकराम कौशल, बीरबल परिहार, चेतराम सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।