शिमला के आचार्य राकेश भारद्वाज करेंगे प्रवचन
श्रीखंड में बहेगी ज्ञान गंगा
शिमला के आचार्य राकेश भारद्वाज करेंगे प्रवचन
विनय गोस्वामी : श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा जोरों पर जारी है जिसमें देश के सैंकड़ो यात्री शामिल हो रहे हैं। श्रीखंड सेवा मंडल शिमला के कार्यक्रम संचालक राजेंद्र शर्मा,अजय ने बताया कि इस बार श्रीखंड यात्रियों सहित सभी क्षेत्र वासियों के लिए श्रीखंड यात्रा के जाओं गांव से आगे वैसकेम्प के साथ एक बहुत बड़ा पंडाल एवं साधुसंतो की स्थली स्थापित की गई है।
इस स्थल पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 20 जुलाई से 27 जुलाई तक किया जा रहा है। इस स्थल पर श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा पर आने-जाने वालों के लिए कथा प्रवचन एवं अखंड भड़ारा दिया जा रहा है।
शिमला के कथावाचक आचार्य राकेश भारद्वाज हर दिन दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक श्री मदभागवत महापुरान का व्याख्यान करेंगे।
देशभर के साधुसंत इस विशेष महा आयोजन में शामिल होंगे। हरिद्वार,काशी,मथुरा,बिंद्रावन के सैकड़ो संत महात्माओं का आगमन शुरु हो चुका है।
20 जुलाई को गांव जाओं,जवागी,ठारला, चायल के सैंकड़ो लोग शामिल होंगे।
जलयात्रा प्रातः 11 बजे गांव जाओं देवी दुर्गा माता मंदिर से शुरु होगी जो 2 किलोमीटर कथा स्थल तक होगी।
महंत राम लखन दास, दुःख भंजन हनुमान मंदिर तारा देवी शिमला के सौजन्य से श्रीखंड के जाओं गांव में श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। आचार्य राकेश भारद्वाज हर दिन ज्ञान की गंगा बहाएंगे।
इस पंडाल पर श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रियों के लिए धार्मिक आयोजन सहित अखंड भंडारा, चाय, नाश्ता और रात्रि विश्राम का नि:शुल्क प्रबंध किया गया है।
आयोजक अजय ने सभी श्रीखंड यात्रियों से निवेदन किया है कि इस पंडाल पर श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करें और भंडारा भी ग्रहण करें साथ ही बिश्राम भी करें।