वन महोत्सव के अवसर पर आज 21.07.2024 को ग्राम पंचायत बरमू केल्टी में इनरव्हील क्लब शिमला मिडटाउन और पंचायत पदाधिकारियों…
वन महोत्सव के अवसर पर आज 21.07.2024 को ग्राम पंचायत बरमू केल्टी में इनरव्हील क्लब शिमला मिडटाउन और पंचायत पदाधिकारियों, द्वारा मिलकर बान, देवदार, अखरोट तथा दाङू आदि के लगभग 150 पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत माननीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राणा अनिरुद्ध सिंह जी द्वारा बान तथा देवदार का पौधा लगाकर की गई।
मंत्री जी ने आम जनता से अधिक से अधिक पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण की अपील की।
इस अवसर पर उप प्रधान बरमू केल्टी सुदेश बौद्ध, वार्ड सदस्य सुशीला बौद्ध, इंदु शर्मा, बी ओ फॉरेस्ट भट्टाकुफार संदीप जी तथा इनरव्हील क्लब शिमला की ओर से क्लब उप-प्रधान विपिन गुप्ता, सेक्रेटरी किमी सूद, कोषाध्यक्ष नेहा शर्मा, आई एस.ओ.मीना चंदेल अनुपमा गर्ग, और अनिता गुप्ता उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त नीलम देष्टा, ललित शर्मा, रत्न भारद्वाज, कमल डोगरा, डाक्टर राजेंद्र शर्मा, अनिल बौद्ध ,शुभम बौद्ध, अंकित बौद्ध, कविता हिमराल, चंदर वर्मा, संजय चौहान, सुरेंद्र चौहान, जसविंदर नेगी, पुष्पिंदर ठाकुर, रोशन शर्मा, मदन गौतम आदि ने भी सहयोग किया।
उप प्रधान सुदेश बौद्ध ने बताया कि इन लगाए गए पौधों का संरक्षण किया जाएगा तथा भविष्य में और अधिक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।