4 अगस्त को देवीमाता पछला देहूरी मंदिर में कमेटी की होगी बैठक
4 अगस्त को देवीमाता पछला देहूरी मंदिर में कमेटी की होगी बैठक, नई कमेटी के लिए भी होंगे चुनाव
विनय गोस्वामी : जिला कुल्लू वाह्यसराज की प्रसिद्ध शक्तिपीठ देवीमाता पछला देहूरी जाबन एक ऐतिहासिक पवित्र स्थली है। देवी माता पछला के प्रति भक्तों की बहुत आस्था है। मंदिर कमेटी के सचिव टीकम राम शैली ने देवी माता पछला देहूरी मंदिर के सभी हारयान, कर्जिदाता एवं कार्रकून को सूचित करते हुए बताया कि कमेटी का साधारण अधिवेशन 4 अगस्त रविवार को मंदिर प्रांगण में होगा जिसमें सभी का शामिल होना आवश्यक है। यह बैठक रविवार को प्रातः 11 बजे होगी।
इस बैठक में मुख्य विषय कमेटी के आगामी तीन वर्षो हेतु कमेटी का चुनाव होगा। ये निर्णय सामान्य बैठक में लिया गया। ताकि देवी पछला देहूरी के आगामी धार्मिक आयोजन एवं मेलों, त्यौहारों आदि की भी वार्षिक रुपरेखा बनाई जाएगी।
उन्होंने सभी कारकुनों,
कर्जिदाताओं और हारयान से आग्रह है कि सभी इस अधिवेशन में अवश्य आएं।