उत्तराखंड के पवित्र धाम गंगोत्री पंहुचा कुनिहार एवं चंडी क्षेत्र का सयुक्त कावड़ दल
उत्तराखंड के पवित्र धाम गंगोत्री पंहुचा कुनिहार एवं चंडी क्षेत्र का सयुक्त कावड़ दल
कुनिहार, (ब्यूरो): गत दिनों कुनिहार एवं चंडी क्षेत्र से शिव कावड़ सयुक्त संघ के 15 सदस्यो का एक दल उतराखंड के गंगोत्री धाम से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की औऱ प्रस्थान कर चुका है। सयुक्त कावड़ दल के सदस्य पंडित राजीव शर्मा ने बताया कि कावड़ दल उत्तराखंड के पवित्र धाम गंगोत्री पँहुच चुका है व यँहा से पवित्र गंगाजल लेकर हरिद्वार के लिए प्रस्थान किया जाएग । उन्होंने कहा कि हिन्दू संस्कृति में सावन माह का एक विशेष महत्व है व इस माह में भगवान भोलेनाथ की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से शीघ्र प्रसन्न होते है। सयुक्त कावड़ दल में चंडी के घड़सी ब्राह्मणा एवं कुनिहार क्षेत्र से लगभग 15 कांवड़िए यात्रा में शामिल है।
जिसमे कावड़ दल में बाबा पंच कैलाश शिवदास जी, सुरेश भारद्वाज, हन्नी भारद्वाज, अंशुल भारद्वाज, अमित शर्मा, सौरव वशिष्ठ, ध्रुव शर्मा, पारस, नितिन, ऋषव, शिवेन कंवर, प्रमोद कुमार, राहुल कंवर, देवराज शर्मा सहित अन्य कावड़िये है।। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को सावन माह की शिवरात्रि के दौरान कावड़ दल कुनिहार एवं चंडी क्षेत्र के शिवालयों में स्थापित शिवलिंग का पवित्र गंगाजल से अविषेक किया जाएगा।