चंबादुर्घटना

बीती रात से जिला चंबा में मौसम ने बदली करवट

Bhushan Gurung: बीती रात से जिला चंबा में मौसम ने करवट बदली है देर रात से जोरदार बारिश जिला चंबा में देखने को मिल रही है। जोरदार बारिश होने से हर जगह तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है चुराह विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्र में बीती रात को भारी मात्रा में बारिश हुई है। जिस कारण कई संपर्क मार्ग और मुख्य मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गए हैं। वहीं चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले राजनगर में बीती रात को हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी। सुबह यहां की सड़कों पर मलबा ही मलबा देखने को मिला और मलबे में कई गाड़ियां दब चुकी है। लोग आज सुबह जब सड़कों में लगाई गई अपनी गाड़ियों को देखने के लिए गए तो कई गाड़ियां मलबे में दब चुकी थी वहीं लोगों का कहना है। कि देर रात को हुई भारी बारिश के कारण यहां पर तबाही देखने को मिली है। एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है वहीं भारी बारिश के कारण तबाही का मंजर भी देखने को मिला है। राजनगर क्षेत्र में सड़क पूरी तरह से बंद हो चुकी है वहीं दूसरी ओर लोगों की गाड़ियां भी मलबे में दब चुकी है। जाहिर सी बात है कि कई दिनों के बाद जोरदार बारिश होने से जिला चंबा में तबाही देखने को मिल रही है। वन्हीं अगर
हम डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली भलई पंचायत की बात करे तो ऐसा ही मंजर बीती रात हुई तेज बारिश का देखने को मिला। शक्तिपीठ माता भलई मंदिर परिसर से ऊपर की और जाने वाले रास्ते और उसके साथ बनी दुकानों में मलवा
ही मलवा आ गया। इतना ही नहीं दुकानों के पास लगे पेड़ जिनकी संख्या चार से पांच बताई जा रही वह भी गिर गए है जिस कारण छत को भी काफी नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!