ठाकुर मुरलीधर मंदिर परिसर बटाला में आयोजित हो रहा है पांच दिवसीय योग शिविर
ठाकुर मुरलीधर मंदिर परिसर बटाला में आयोजित हो रहा है पांच दिवसीय योग शिविर
विनय गोस्वामी : पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के बैनर तले व स्वामी रामदेव के मार्गदर्शन में भारत स्वाभिमान हिमाचल रामपुर के अंतर्गत जिला कुल्लू तहसील आनी के ठाकुर मुरलीधर मंदिर बटाला में वीरवार से पाँच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वीरवार को प्रथम दिवस भारत स्वाभिमान राज्य कार्यकारणी सदस्य राजेश शर्मा,भारत स्वाभिमान जिला रामपुर प्रभारी रुकुम राम उपस्थित रहे।
राजेश ने शिविर में आए साधकों को योग के बारे मे जानकारी दी व सभी को योग करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि योग ही हमारे जीवन को खुश व सफल बना सकता है,जिससे हम परिवार,समाज व राष्ट्र के लिए उपयोगी होंगे। जिस घर में योग होगा उस घर मे कोई भी बीमार नहीं होगा और न ही लड़ाई और कोई अवसाद होगा। योग हमारी पुरातन विधा है इसे संजोकर रखना हमारा परम धर्म है।
राष्ट्र धर्म सनातन धर्म है।
इस शिविर में महिला मंडल प्रधान तारा देवी व सभी सदस्य, युवक मंडल प्रधान लीलाधर,मंदिर पुजारी गोपाल शर्मा ,गीता राम, मंदिर कारदार खीमाराम शर्मा ने अपनी एहम भूमिका निभाई।
शिविर संयोजक आनी तहसील प्रभारी खेमराज शर्मा ने साधकों को योग के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इस योग शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।
योग शिविर 5 दिन तक सुबह 6 बजे से 8 बजे तक होगा।