हिमाचल

नदी नालों से दूर रहें भू-सख्लन वाले क्षेत्रों में न जाएं, यात्रा के दौरान एहतियात बरतें लोग : नरेश वर्मा

नदी नालों से दूर रहें, भू-सख्लन वाले क्षेत्रों में न जाएं, यात्रा के दौरान एहतियात बरतें लोग : नरेश वर्मा

 

भारी बारिश की चेतावनी के चलते उपमंडल दंडाधिकारी आनी नरेश वर्मा ने की अपील

 

विनय गोस्वामी : उप-मंडल दंडाधिकारी आनी नरेश वर्मा ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि भारी बारिश की चेतावनी के मध्यनजर लोग नदी नालों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि उपमंडल की सीमा के साथ लगती सतलुज नदी में लूहरी से छांवटी के बीच लोग नदी में न उतरें। बरसात के कारण जलस्तर में अचानक बढ़ौतरी के कारण जान का जोखिम भी हो सकता है। उपमंडल के अन्य नदी नालों में भी ऐसी ही स्थित पेश आ सकती है, इसलिए आमजन नदी नालों से दूर रहें।
उन्होंने कहा कि एनएच 305 और अन्य संपर्क मार्गों पर कई स्थानों पर पत्थरों के गिरने और भू-स्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है। लोग सावधानी पूर्वक यात्रा करें। अनावश्यक यात्रा को टाल दें। भारी बारिश की चेतावनी में लोग विशेष एहतियात बरतें। नदी नालों के किनारे बने भवन मालिक और किराएदार बाढ़ जैसी स्थिति में सुरक्षित स्थानों की ओर जाएं। प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें और बाढ़ के कारण कमजोर नींव वाले पुलों को पार करने का जोखिम न उठाएं।
नरेश वर्मा का कहना है कि बरसात के मौसम में सभी विभाग विभिन्न सेवाओं को बहाल करने में तत्पर हैं। उन्होंने आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!