बाईब्रेंट विलेज (कल्पा) का हुआ समापन
बाईब्रेंट विलेज (कल्पा) का हुआ समापन
विनय गोस्वामी : बाईब्रेंट विलेज की शुरुआत 22 जुलाई 2024 को 8 एचपी एनसी सी रामपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल निर्मलजीत सिंह सिद्ध की अध्यक्षता में हुई थी। यह कैंप 10 दिनों तक चला। इस कैंप के दौरान सभी कैडेट्स को बॉर्डर एरिया से लगे गांव(छितकुल, चारंगखास 17 बीपी पोस्ट का दौरा रक्कछम के जिवंत गांव का दौरा और स्थानीय लोगों से बातचीत और आधुनिक गांव बटसेरी का दौरा करवाया गया और साथ में चाका चोटी की ट्रैकिंग करवाई गई इसके साथ कैडेट्स की मेडिकल जांच, कैप्टन सागर दीप गरेवाल ( आरएमओ) आईटीबीपी और उनकी टीम के द्वारा की गई।
कैडेट के द्वारा अन्य गतिविधियां जैसे सुबह की पी.टी.,योगा, गेम्स, क्विज प्रतियोगिता, राइटिंग प्रतियोगिता, और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर शिमला के डिप्टी कमांडर कर्नल ए. स. बैंस ने इस कैंप के दौरान विजिट करके कैडेट्स को संबोधित किया और उनका हौसला बढ़ाया ।
इस कैंप का समापन 31जुलाई 2024 को हुआ। इस समापन समारोह में किन्नौर जिले के जिलाधीश डा० अमित कुमार शर्मा ने कैडेट्स को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया।