हटली पंचायत के मरोट आंगनबाड़ी केंद्र में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
हटली पंचायत के मरोट आंगनबाड़ी केंद्र में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
राकेश राणा बंगाणा ऊना –– उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की हटली पंचायत के मरोट आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को महिला एवं बाल विकार विभाग के अंतर्गत चलाई जा रही मिशन शक्ति भोजना के तहत 100 दिन विशेष जागरुकता शिवर का आर्याजन किया जा रहा है। जिसके तहत वृत स्तर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी धुन्दला के अंतर्गत वृत में जागरूकता शिवर लगाया गया। इस दौरान महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। इस शिविर में घरेलू हिंसा एक्ट 2005 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वन स्टॉप सेंटर के वाई में भी जानकारी दी गई। धरेलू हिंसा से पीडित 5 दिन के लिए महिलायें 5 वन स्टॉप सेंटर में रह सकती है।
इस दौरान पीडित महिला को वहां पर सभी में सभी सुविधाएँ महिलाओं प्रदान की जाती है। विभागीय योजनाओं इस शिविर बताया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वन स्टॉप सेट women helbeme, Nari Adalat विस्तृत के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम मे वृत पर्यवेक्षिका सुनीता देवी जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय श्रुति शमी या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता कुमारी,सुमन बाला आशा देवी सपना देवी ,मीना देवी,सुषमा देवी सहित महिलाएं तथा बच्चे भी उपस्थित थी।