मणिमहेश यात्रियों के लिए विशेष विशेष बसे चलाएगी एचआरटीसी
Bhushan Gurung: परिवहन निगम की चंबा डिप्पू मणिमेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओ की मांग के आधार पर विशेष विशेष बसें चलाएगा। मांग ज्यादा होने पर अन्य जिलों के डिपो से भी बसों की व्यवस्था की जाएगी । पवित्र मनीमहेश यात्रा पर जाने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निगम प्रबंधन या व्यवस्था करेगा। निगम प्रबंधन की ओर से मणिमहेश यात्रा के दौरान हर साल श्रद्धालुओं के लिए विशेष बसों का इंतजाम किया जाता है। पिछले साल भी अन्य डिपो से बस मंगवाई गई थी। गौरव तलब है कि सितंबर महीने में मणिमहेश यात्रा शुरू हो जाती है। इस दौरान हजार श्रद्धालु पवित्र डल झील में डुबकी लगाने के लिए जाते हैं। ऐसे में शिव भक्तों की सुविधा के लिए एचआरटीसी प्रबंधन विशेष बसों की व्यवस्था करता है।
चंबा डिपो के साथ कांगड़ा के नगरोटा बगवां और पठानकोट डिपो से अतिरिक्त बस से मंगवाई जाती है। कई बार ज्यादा बसों की मांग होने पर लोकल रूट की बसों को भी रद्द करना पड़ता है। इस बार भी निगम प्रबंधन दावा कर रहा है कि कि श्रद्धालुओं की मांग के आधार पर बसो की व्यवस्था की जाएगी कई बार मनिमहेश यात्रा के दौरान कई कुछ रूटों को बंद करना पड़ता है। जिससे यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो। इस साल भी एचटीसी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है। अब कलपुर्जों की भी खेप चंबा डीपू पहुंच चुकी है। एचआरटीसी की क्षेत्रीय क्षेत्रीय प्रबंधक शूगल सिंह ने कहा है कि मणिमहेश यात्रा के दौरान लोगों की डिमांड पर बसे चलाई जाएगी और कहा है। कि जरूरत पड़ने पर बाहरी डिपो से भी बस से मंगाई जा सकती है।