रायपुर मैदान में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रायपुर मैदान में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
राकेश राणा बंगाणा ऊना — जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने एक दिवसीय वन महोत्सव दिवस का आयोजन किया इस उपलक्ष पर जहां पर्यावरण और भूमि संरक्षण विषय पर स्वयंसेवियों के मध्य स्लोगन और पेंटिंग प्रतियोगिताएं करवाई गई वहीं पर पुरातन कुटलैहड़ रियासत के अद्भुत स्मरणीय रमणीक राजभवन के इर्द-गिर सजावटी बाय इमारती लकड़ी के लगभग 50 पौधे आरोपित किए गए पौधारोपण कार्यक्रम में विशेष तौर से राजा महेंद्र पाल के पौत्र रविंद्र पाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की मुख्य अतिथि ने ऐतिहासिक महल के पास पौधारोपण करवाने के लिए जहां प्रधानाचार्य नरदेव सिंह और कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार का धन्यवाद किया वहीं उन्होंने बच्चों को प्रकृति को प्रदूषण से बचने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया प्रधानाचार्य श्री नरदेव सिंह ने जहां वन महोत्सव दिवस के सफल आयोजन के लिए बच्चों की प्रशंसा की वहीं उन्होंने बच्चों को अपने-अपने घरों में भी माता-पिता के साथ मिलकर एक पौधा माता के नाम और एक पौधा पिता के नाम आरोपित करने के लिए कहा इस उपलक्ष पर चंडीगढ़ से मुख्य अतिथि के साथ आए अधिवक्ता चंडीगढ़ उच्च न्यायालय गजेंद्र सिंह राणा भी उपस्थित रहे तो वही अध्यापक विकास बंगा प्रमोद कुमार सुरेंद्र कुमार शर्मा शुभा देवी सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने बच्चों का मार्गदर्शन किया स्वयंसेवी कोमल जैस्मिन सानिया वंशिका सिमरन राजदीप कौर कृतिका निशा कार्तिक प्रभु तेज केशव सचिन रितेश अंशुल अभिजीत सहित कुल 60 स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम में भाग लिया l वहीं पेंटिंग में प्रभ और नारा लेखन में प्रीति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l