ऊना

जिला ऊना से पहले कोरोना काल तथा अब हिमाचल प्रदेश में आई आपदा की  घड़ी में  दुसरी बार फिर से  स्कूली छात्रा ने पहल का कदम बढ़ाया है

जिला ऊना से पहले कोरोना काल तथा अब हिमाचल प्रदेश में आई आपदा की  घड़ी में  दुसरी बार फिर से  स्कूली छात्रा ने पहल का कदम बढ़ाया है
राकेश राणा बंगाणा ऊना —हिमाचल प्रदेश में पिछले लगभग दो सप्ताह  से भारी वारिश होने से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी तवाही के चलते लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।बहीं पर इस आपदा के मौके पर प्रदेश सरकार व प्रशासन सहित सभी समाजसेवी संस्थाओं द्वारा पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दी जा रही है।
बहीं पर इस आपदा के मौके पर जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहड़ा स्कूल की स्काउट एवं गाइड की छात्रा मानसी राणा ने पहले कोरोना काल में भी पहल करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी गुलक का सारा पैसा मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवा दिया था।और अब आपदा के मौके पर भी मानसी राणा ने पहल करते हुए मंगलवार को अपनी गुलक तोड़ कर उसमें रखे 1885.50रूपये की राशि जिला धीश महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवा दिए हैं।
ज्ञात रहे कि मानसी राणा अपने जन्मदिन पर हर वर्ष मुख्यमंत्री राहत कोष, सहित अन्य संस्थानों में अपनी और से योग्यता के अनुसार सहायता राशि वितरित करती चली आ रही  है।
मानसी राणा ने इसका सारा श्रेय जिला ऊना उच्च शिक्षा विभाग उपनिदेशक राजेन्द्र कौशल व अपने स्कूल के प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल व स्टाफ सदस्यों तथा जिला स्काउट एवं गाइड  जिला की इंचार्ज व डीओसी मैडम  सोनू देवी,मैडम शिवानी,, स्कूल इंचार्ज रजनी देवी व संतोष कुमारी, सहित डीओसी अमन देव व सुरजीत सिंह,रमेश चंद शर्मा व टीम सदस्यों को दिया है। मानसी राणा ने जानकारी देते हुए कहा कि अगर इस आपदा की घड़ी में हमारे टीम इंचार्ज आपदा बाले स्थान के लिए हमारी मदद की जरूरत पड़ेगी तो मैं अपनी टीम सदस्यों सहित सहायता के लिए तैयार हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!