मिस्त्री कुलदीप लालटा ने चमकाया अपना नाम लोग बोल रहे है तारीफ के परिंदे
मिस्त्री कुलदीप लालटा ने चमकाया अपना नाम लोग बोल रहे है तारीफ के परिंदे
टीका राम शर्मा रोन हाट ( सिरमौर) यदि किसी मे कुछ कर पाने का जज्बा हो तो आखिर वह अपने मुक़ाम को हांसिल कर ही देता है । ऐसा ही करिश्मा कर दिखाया है खलाँडो गांव के युवक कुलदीप कुमार लालटा ने जो बास्तव में एक अच्छे मिस्त्री के तौर पर कार्यरत है । इनकी ईमानदारी व सरल स्वभाव से लोग इनके द्वारा अपने घरों में लकड़ी व पाइन तथा पीवीसी से सजावट कर रहे है । जबरदस्त कार्य किए जाने पर लोग इनके तारीफ के परिंदे बोल रहे है ।
कुलदीप कुमार लालटा की यदि बात करे तो इन्हें बचपन से ही मिस्त्री बनने का शोक था। अपने पिता के साथ इन्होंने कार्य सीखा ओर आज एक बहुत बड़े मिस्त्री के कार्य मे अपनी भूमिका अदा कर रहे है । एक ओर जंहा इनके कार्य से लोग खुश हे वंही दूसरी ओर इनके पास कार्य को लेकर जिला शिमला, व उत्तराखण्ड से भी लोग कार्य करवाने की मांग कर रहे है । बिशेष बात यह है कि कुलदीप कुमार के सरल स्वभाव से हर कोई स्तम्भ है। यह बहुत ही सीधे साधे व नेक दिल वाले ईमानदार व्यक्ति है। जब भी इन्हें कोई अपने घरों में लकड़ी , पीवीसी, पाइन, प्लाई आदि कार्य को लेकर बुलाते है तो पहले ही डेट बताकर उसी दिन लोगो के घर मे जॉकर कार्य करने की छबि छोड़ देते है। जिससे लोग इनकी हमेशा तारीफ करते है ।