खंड स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में स्वारघाट स्कूल खो-खो और चैस में बना विजेता
खंड स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में स्वारघाट स्कूल खो-खो और चैस में बना विजेता , स्कूल पहुँचने पर खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत , आठ खिलाड़ियों का जिला स्तर के लिए हुआ चयन
राजेंद्र ठाकुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोआ में सम्पन्न हुई खंड स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में स्वारघाट स्कूल के खिलाड़ियों ने खो-खो और चैस में पहला स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है | गुरुवार को विजेता खिलाड़ियों का स्कूल पहुँचने पर स्कूली बच्चो -अध्यापकों ने जोरदार स्वागत किया गया और सम्मानित किया गया |पाठशाला के प्रधानाचार्य पवन कुमार और शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इन खिलाड़ियों में से छः खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए और दो खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय चैस प्रतियोगिता के लिए हुआ है |
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य पवन कुमार , शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र सिंह सहित सतीश कुमार, सुरेंद्र सिंह , चिरंजी लाल, रोमेंद्र गौतम, अरविन्द, भगत राम शास्त्री व सूरतराम विशेष रूप से उपस्थित रहे |