हिमाचल

अभिभावकों व अध्यापकों के बीच बच्चो की समस्या पर हुआ मंथन

अभिभावकों व अध्यापकों के बीच बच्चो की समस्या पर हुआ मंथन

 

विनय गोस्वामी : पीएम श्री राजकीय राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड में आज अभिभावक व शिक्षकों के मध्य एक संवाद किया गया जिस में अभिभावकों ने विभिन्न पहलुओं व बच्चों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई ।
आज शुक्रवार को आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप स्नेही ने की । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जगजीवन पॉल शर्मा ने विद्यालय से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को अभिभावकों की समक्ष रखा ।बैठक में अलग-अलग विषय के अध्यापकों ने अपने-अपने विषय से संबंधित के बारे में चर्चा की । तथा बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अभिभावक और से सहयोग की अपेक्षा की । अभिभावको ब स्कूल प्रबधन ने विद्यालय के लिए भरपूर सहयोग देने की बात की । इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप स्नेही सहित अनेक अभिभावकों ने भी अपने विचार रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!