ऊना

सावन के चौथे सोमवार को सदाशिव मंदिर में लगी भक्तो की भीड़

सावन के चौथे सोमवार को सदाशिव मंदिर में लगी भक्तो की भीड़, पूर्व मंत्री विरेन्द्र कंबर ने परिवार सदस्यों सहित की पूजा अर्चना
राकेश राणा बंगाणा ऊना –-, उपमंडल बंगाणा के धौमेश्वर मंदिर तलमेहड़ा में सावन मास के चौथे रविवार को भोलेनाथ के भक्तो में मंदिर के शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए भीड़ का तांता रहा। और कतार में खड़े होकर श्रद्धालू शिवलिंग तक पहुंचकर भोलेनाथ को खुश करने के लिए जलाभिषेक करते रहे। मंदिर कमेटी के चेयरमैन प्रवीण शर्मा ने बताया कि सावन मास के उपलक्ष्य पर हर वर्ष सदाशिव मंदिर में श्रद्धालुओ का भारी तांता लगता है। और परिवार सहित श्रद्धालू मंदिर में जल चढ़ाने एवम आशीर्वाद लेने के लिए सदाशिव पहुंचते है। प्रवीण शर्मा ने कहा कि मंदिर परिसर में अटूट लंगर की व्यवस्था, श्रद्धालुओ को ठहरने की सुविधा, पार्किंग की व्यवस्था, गौशाला का निर्माण,मंदिर परिसर में नव दुर्गा भवन,मंदिर परिसर में पेवर ब्लॉक लगाना, मंदिर परिसर पर तीसरी आंख का पहरा यानी सीसीटीवी लगाना, मंदिर के मुख्य गेट से मंदिर अंदर तक श्रद्धालुओ के लिए टीनपोश बनाकर राहत देना सुलभ शौचालय का निर्माण,एवम जागरण में लिए बड़ा हाल का निर्माण करवाया है। और यह सब श्रद्धालुओ द्वारा दान के रूप में दिए एक एक पैसे से हुआ है। प्रवीण शर्मा ने कहा कि सदाशिव मंदिर में आकर सभी सुख प्राप्त होते है। वही रविवरी संध्या पर पंजाब की बुलंद आवाज मानव हीरा एवम अन्य प्रसिद्ध गायकों ने भोलेनाथ की महिमा का गुणगान किया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री विरेन्द्र कंबर ने भी परिवार सदस्यों सहित पूजा अर्चना कर शिव महिमा का गुणगान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!