चार साल बाद घोषित हुआ JOA IT भर्ती परीक्षा का परिणाम
चार साल बाद घोषित हुआ JOA IT भर्ती परीक्षा का परिणाम, स्वारघाट के पंगा गाँव के संदीप कुमार एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग में बने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट-आईटी,
राजेंद्र ठाकुर : पिछले 4 साल से सरकारी नौकरी की राह देख रहे बेरोजगारों के लिए पिछले सप्ताह अच्छी खबर मिली थी | प्रदेश सरकार ने 2022 से लटकी पोस्ट कोड 817 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट-आईटी की भर्ती का परिणाम 9 अगस्त को घोषित कर दिया था | इसमें करीब 1841 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है | इसमें उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत मंझेड के गाँव पंगा निवासी संदीप कुमार पुत्र प्रकाश चंद को भी नौकरी मिली है | संदीप कुमार को एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग मिला है जिसमे वे स्टेशन मिलते ही जोइनिंग करेंगे | संदीप कुमार ने फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है | संदीप कुमार के एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट-आईटी के पद पर चयन होने पर गाँव और रिश्तेदारी में ख़ुशी का माहौल है | संदीप कुमार ने इस टेस्ट को क्वालीफाई करने के लिए कड़ी मेहनत की थी और आज उनकी मेहनत रंग लाई है | उन्होंने अपने माता-पिता, गुरुओ और पत्नी को इस सफलता का श्रेय दिया है |
बता दें कि संदीप कुमार पिछले लगभग छः सात साल से टिम्बर ट्रेल रिसोर्ट परवाणु में आईटी मैनेजर के पद पर सेवाएँ दे रहे थे | संदीप कुमार ने बताया कि उन्हें इस बार पूरा विश्वास था कि इस परीक्षा को पास कर लेंगे लेकिन चार साल से इसका फ़ाइनल रिजल्ट नहीं निकल पा रहा था जिससे वे काफी परेशान थे | उन्होंने बताया कि इस भर्ती के परिणाम के लिए हमारे भाई-बहनों ने शिमला से लेकर हमीरपुर तक अनशन किए थे | सर्दी, गर्मी और बरसात के बीच अनशन पर बैठे रहे और अब सभी भाइयो-बहनों की मेहनत रंग लाई है |