जिला स्तरीय जूनियर अंडर-19 एवं सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन
जिला स्तरीय जूनियर अंडर-19 एवं सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन
एकल मुकाबले में करण शर्मा एवं भारती शर्मा का दबदबा।
राकेश कुमार : धर्मशाला इंडोर स्टेडियम में जिला कांगड़ा स्तरीय जूनियर अंडर-19 एवं सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस प्रतियोगिता का समापन प्रधानाचार्य अचीवर हब पब्लिक स्कूल दाडी जोशना धीमान द्वारा किया गया। मुख्यअतिथि द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह में जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ की तरफ से सुमन शर्मा, गौरव चड्ढा, विक्रम चौधरी, पवन चौधरी, अभिनव वालिया, संदीप ढींगरा, विकास सूद विशेष रूप से उपस्थित रहे। लड़कों के अंडर-19 एकल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी के करण शर्मा ने पालमपुर के कृष भाटिया को हराकर खिताब अपने नाम किया। अंडर-19 लड़कियों के एकल मुकाबले में भारती शर्मा ने अमृता ठाकुर को हराकर विजेता बनी।
अंडर-19 लड़कों के युगल मुकाबले में करण शर्मा एवं उदय खुल्लर की जोड़ी ने आयुष राणा एवं आयुष की जोड़ी को हराकर खिताब अपने नाम किया। लड़कियों के अंदर-19 युगल मुकाबले में भारती शर्मा एवं अमृता ठाकुर की जोड़ी ने अवनी ठाकुर एवं दिव्यांशी की जोड़ी को हराकर खिताब अपने नाम किया अंदर-19 मिश्रित मुकाबले में करण शर्मा एवं भारती शर्मा की जोड़ी ने शौर्य एवं पलक को हराकर खिताब अपने नाम किया। पुरुष एकल मुकाबले में करण शर्मा ने हरजीत सिंह को हराकर 2024 का खिताब अपने नाम किया। महिला एकल मुकाबले में धर्मशाला की ज्योतिष्का ने रूबी को हराकर किताब अपने नाम किया। पुरुष युगल मुकाबले में हरजीत सिंह एवं करण शर्मा की जोड़ी ने धर्मशाला के पंकज जसवाल एवं विक्रांत राणा को हराकर खिताब अपने नाम किया। महिला युगल मुकाबले में ज्योतिषका एवं अक्षिता चौधरी की जोड़ी ने रूबी एवं सिमरन की जोड़ी को हराकर खिताब अपने नाम किया। सीनियर मिश्रित मुकाबले में हरजीत सिंह एवं सिमरन की जोड़ी ने करण शर्मा एवं रूबी को हराकर इस वर्ग में विजेता रहे। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि इस प्रतियोगिता पहली मर्तबा अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की संख्या बड़ी है और इस प्रतियोगिता में जो विजेता एवं उपविजेता रहे हैं वह जिला कांगड़ा का नेतृत्व बिलासपुर में होने जा रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ द्वारा पहली पहली बार जिला स्तर पर आधार वेरिफिकेशन खिलाड़ियों का किया गया जिससे ऐज फ्रॉड के मामले ना हो। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ लगातार बैडमिंटन खेल एवं खिलाड़ियों के लिए बढ़िया से बढ़िया इंतजाम करने में अग्रसर है।