संसारपुर टैरेस और आसपास के गांवों में दो दिन से पानी की सप्लाई बंद
सुशील कुमार : संसारपुर टैरेस के आसपास के गांवों में दो दिन से पानी की सप्लाई बंद पड़ी है आपको बता दें कि रविवार को हुई भारी बारिश से कुओं और पम्प पर लगी मोटरों में पानी चला गया था जिससे सप्लाई को बंद करना पड़ा था कुओं के साथ एक खड्ड पड़ती है खड्ड में पानी ज्यादा आने से पानी कुओं में घुस जाता है जल शक्ति विभाग संसारपुर टैरेस से आसपास के कई गांवों को यह से सप्लाई जाती है जोकि दो दिन से बंद पड़ी है स्थानीय निवासी राजीव मानकोटिया,रोशन लाल,उषा देवी,अनुराधा जसवाल ,शबनम ठाकुर,मनोज शर्मा ने प्रसाशन से मांग की है कि बरसातों में हर बार आने वाली पानी की समस्या का हल किया जाये।
वही जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता राकेश कुमार का कहना है कि भारी बारिश से पानी कुओं और पम्प पर लगी मोटरों में घुस गया है पम्प पर लगी मोटरों का भी नुक़सान हुआ है और लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है अगली बरसात में पानी को रोकने के लिए दीवार लगाकर पानी के बहाव को रोका जाएगा जिसके लिए 4 से 5 लाख का आकलन तैयार किया गया है जिसको जल्द ही पूरा किया जायेगा उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही मौसम साफ़ होगा जल्द से जल्द सप्लाई को चालू कर दिया जाएगा।