ऊना

विधायक विवेक शर्मा ने हण्डोला में सुनी जनसमस्याएं

विधायक विवेक शर्मा ने हण्डोला  में सुनी जनसमस्याएं, समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश,*
राकेश राणा बंगाणा ऊना — विधायक विवेक शर्मा चुनाव के बाद पहली बार  हण्डोला में पहुंचे । उन्होंने चुनावो में  भारी बहुमत दिलाने के लिए लोगों का धन्यवाद किया। विधायक विवेक शर्मा ने हण्डोला के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने चुनावो के समय कुछ वादे किए थे उन वादों को पूरा करने के लिए हम वचनबद्ध हैं। उन्हीं चुनावी वादों को ध्यान में रखते हुए हम हण्डोला मंदिर जोकि ब्रह्मा जी का  मंदिर है उसे हिमाचल के मानचित्र पर पहचान दिलवाना चाहते हैं और हण्डोला  को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना चाहते हैं ताकि इससे आसपास के लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किया जा सके। रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मोमन्यार में एक लघु औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए औद्योगिक क्षेत्र के विकास के संबंध में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के निर्देश दिए।  इसके पश्चात उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ में  पानी की समस्या को खत्म करने के लिए  46 करोड़ व 17 करोड़ में दो जल उठाऊ परियोजनाएं लगने जा रही हैं। जिससे  कुटलैहड़ में पानी की समस्या को दूर किया जाएगा। लोगों को संबोधित करने के पश्चात माननीय विधायक विवेक शर्मा ने लोगों की जन समस्याएं सुनी।   जन समस्याएं सुनने के पश्चात उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कुटलैहड़ की जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए सही व जरूरी कदम उठाए जाएं। कुटलैहड़ विस क्षेत्र की समस्त जनता हमारे लिए देवतुल्य है और  कुटलैहड़ विधानसभा  क्षेत्र का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता है कुटलैहड़ के लोगो कि जो भी समस्याएं हमारे पास आ रही है। उनका समाधान करना हमारा कर्तव्य है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!