कार सवार युवको से पकड़ी 432 ग्राम चरस की खेप
कार सवार युवको से पकड़ी 432 ग्राम चरस की खेप, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा के पास नाके के दौरान मिली कामयाबी
राजेंद्र ठाकुर : एंटी नारकोटिकस टास्क फोर्स कुल्लू की टीम ने गुरुवार सुबह कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बिलासपुर के बलोह टोल प्लाजा के पास नाके के दौरान ऑल्टो कार सवार दो युवको को 432 ग्राम चरस की खेप के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है | आरोपियों की पहचान भुवनेश्वर उम्र 28 साल पुत्र खेम राम निवासी शिलाउडी तहसील बंजार जिला कुल्लू और संजीत कुमार उम्र 27 साल निवासी हुरला तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है |
एएनटीएफ टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20,25,29 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे आगामी कारवाई हेतु पुलिस थाना घुमारवीं को सौंप दिया है |प्राप्त जानकारी के अनुसार एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने हेड कांस्टेबल सुधीर की अगुवाई में कांस्टेबल संदीप राणा और अजय पठानिया के साथ गुरुवार सुबह फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा के पास नाका लगाया हुआ था और वाहनों की चैकिंग की जा रही थी | इस दौरान टीम ने एक ऑल्टो कार को चैकिंग के लिए रोका तो कार सवार दोनों युवक घबरा गए | जब टीम ने शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्ज़े से 432 ग्राम चरस बरामद की जिस पर टीम ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया और आगामी कार्रवाई हेतु घुमारवीं थाना की पुलिस टीम को सौंप दिया है ।