शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए शिक्षक राजेश शर्मा को प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित
शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए शिक्षक राजेश शर्मा को प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित
विनय गोस्वामी : जिला मुख्यालय कुल्लू में 78वें स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर आनी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय करेढ़ में बतौर टीजीटी (आर्ट्स) कार्यरत राजेश शर्मा को जिला प्रशासन कुल्लू द्वारा 22 सालों से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए हिमाचल प्रदेश के लोकनिर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह के हाथों सम्मानित किया।
जिसके लिए शिक्षक राजेश शर्मा ने जिलाधीश कुल्लू तोरुल एस. रवीश, जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार,उपनिदेशक उच्च शिक्षा अमर चंद चौहान, उपनिदेशक एलिमेंट्री सुरेंद्र शर्मा का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है।
शिक्षक राजेश शर्मा की इस उपलब्धि पर एसएमसी अध्यक्षा प्रभा भारती, और बीसीसी जलोड़ी ज़ोनल अध्यक्ष एवं एसएमसी सलाहकार बेलीराम शर्मा, पत्रकार विनय गोस्वामी, समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने ख़ुशी जाहिर करते हुए शिक्षक राजेश शर्मा को शुभकामनायें दी।
बताते चलें कि शिक्षिक राजेश शर्मा सिंगापुर में अंतराष्ट्रीयस्तर पर आयोजित हुए छः दिवसीय शिक्षिक प्रशिक्षण कार्यशाला में भी भाग ले चुके हैं जिसका सीधा लाभ राजकीय माध्यमिक विद्यालय करेड़ के छात्र ले रहे हैं साथ ही इन्होंने शिक्षा विभाग में सभी प्रकार के प्रशिक्षण कार्य में भी स्रोत व्यक्ति के रूप में लंबे समय तक काम किया है। जबकि टीएलएम प्रतियोगिता में जिला तथा राज्य स्तर पर स्थान हासिल किया है।
राजेश शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर सीसीआरटी गोवाहाटी, आरआईई अजमेर, एनसीआरटी, एनआईवी देहरादून तथा सीआरसी सुंदरनगर में भी प्रशिक्षण लिया है। वहीं सतत समग्र मूल्यांकन लागू होने पर पुस्तक संकलन में भी भूमिका निभाई। इनके पढ़ाए हुए कई स्कूली बच्चे नवोदय में चयनित हुए हैं जबकि कई बच्चे छात्रवृत्तियां भी ले रहे हैं। गत बर्ष में इनके स्कूल की एसएमसी जिलास्तर पर द्वितीय स्थान पर बेस्ट एसएमसी रही है