डलहौजी युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देते हुए डलहौजी पुलिस द्वारा बेडिमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन
Bhushan Gurung: डलहौजी युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देते हुए डलहौजी पुलिस द्वारा बेडिमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में डलहौजी के एस डी एम अनिल भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर अनिल भारद्वाज ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर और खेलो के प्रति रुझान पैदा करने के लिए डलहौजी पुलिस के प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि समय समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए ताकि समाज में नशे की कुरीति को समाप्त कर युवा खेलो को बड़ावा दें। इस अवसर पर डलहौजी के थाना प्रभारी जगवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलो को बड़ावा देने के संदेश से इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
इस प्रतियोगिता में स्थानीय और जिला से कुल 15 टीमों ने भाग लिया । दो दिन तक चली इस प्रतियोगिता में फाइनल मैच डलहौजी टीम के आशीष और योगेश और चंबा की टीम ईतुल और सनी की टीम के बीच खेला गया । इस प्रतियोगिता में चंबा की टीम ने फाइनल मैच जीत कर ट्रॉफी पे कब्जा किया । मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी और नगद 5100 रुपए और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नगद 2100 रुपए देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता को करवाने में लियाकत ‘लक्की’,राजेश और उनकी टीम का सहयोग रहा। वहीं समापन समारोह के दौरान डलहौजी पुलिस द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।