कांगड़ा

गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने मनाया भाई-बहन का पर्व रक्षा बंधन

 

गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने मनाया भाई-बहन का पर्व रक्षा बंधन

 प्रेम स्वरूप शर्मा  : गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ में छात्रों द्वारा रक्षाबंधन का त्योहार खूब हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के बच्चों ने आपस में राखियाँ बांधकर भाई बहन का प्यार निभाया वहीं कक्षा तीसरी से कक्षा बारहवीं तक के बच्चों की अंर्तसदनीय रक्षाबंधन प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें चारों सदनों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में आजाद सदन से जूनियर वर्ग में अरहान, आगण्या, आराध्या, आकृति और सीनियर वर्ग में आकांक्षी, रिद्धिमा अक्षित, और सोनाक्षी प्रतिभागी थे। नेहरू सदन से जूनियर वर्ग में नमित, समर्थ, शिवांजली, रिशिका और सीनियर वर्ग में अक्षित, रक्षित, सिमरन, अंकिता थे । शिवाजी सदन से जूनियर वर्ग में सर्विका, रितिका ,समृद्धि ,पावनी और सीनियर वर्ग से आराध्या, नैंसी, सिया, अक्षरा तथा टैगोर सदन से जूनियर वर्ग में चेतन, आराध्या, आयुष श्रेया और सीनियर वर्ग से पारुल, अनन्या, अनमोल, अकुल प्रतिभागी थे।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार, निर्देशिका किरण लता वैद्य , प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा, उप प्रधानाचार्या श्वेता वैद्य व अन्य अध्यापक गण उपस्थित थे। इस उपलक्ष्य पर प्रधानाचार्य अनुरागशर्मा जी ने बच्चों को समझाते हुए बताया कि यह रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक है। इस दिन बहनें पूजा अर्चना करके भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधती है और उनके स्वास्थ्य व जीवन में सफल होने की कामना करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!