हिमाचल के मशहूर यू-ट्यूबर अर्नव नेहरिया को मिला सिल्वर प्ले-बटन
हिमाचल के मशहूर यू-ट्यूबर अर्नव नेहरिया को मिला सिल्वर प्ले-बटन
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला निवासी अर्नव नेहरिया को यू-ट्यूब की ओर से सिल्वर प्ले-बटन प्राप्त हुआ है। आपको बता दें कि अर्नव ने वर्ष 2020 में अपने यू-ट्यूब चैनल की शुरुआत की जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रकार की व्लॉग्गिंग कर सोशल मीडिया पर खूब सुर्ख़ियाँ बटोरी। आज हिमाचल प्रदेश के नामी यू-ट्यूबर के रूप में अर्नव अपनी पहचान बना चुके हैं।
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर भी अर्नव के लाखों फ़ॉलोअर हैं।
सोशल मीडिया पर धूम मचाने के अलावा अर्नव नेहरिया वर्तमान में नव-भारत युवा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद भी संभाल रहे हैं व पशुहोलिक संस्था के संस्थापक सदस्य हैं।
अर्नव नेहरिया का कहना है कि यू-ट्यूब के माध्यम से उन्हें जो धन-राशि प्राप्त होती है उसे वे समाज सेवा में लगाते हैं व युवाओं को एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास करते हैं। अर्नव के माता-पिता श्रीमती अर्चना नेहरिया व श्री विजय नेहरिया का कहना है कि उन्हें अपने पुत्र की इस उपलब्धि पर नाज़ है।
आपको बता दें कि अर्नव ने अपनी स्कूली शिक्षा माउंट कार्मल गग्गल से पूरी की व वर्तमान में धर्मशाला कॉलेज से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे हैं।