ऊना

रायपुर मैदान स्कूल में सर्व धर्म समभाव सभा का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित 

रायपुर मैदान स्कूल में सर्व धर्म समभाव सभा का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
राकेश राणा बंगाणा ऊना — उपमंडल बंगाणा क्षेत्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान में प्रधानाचार्य नरदेव सिंह की अध्यक्षता में पूर्व प्रधान मंत्री  राजीव गाँधी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर फूल अर्पित कर सर्व धर्म समभाव सभा का आयोजन कर, बच्चों के मध्य “एकता में विविधता” विषय पर नारा लेखन, चित्र कला, निबंध लेखन प्रतियोगिता के साथ साथ प्रधान मंत्री रहते उनकी उपलब्धियों और राष्ट्रीय एकता में उनके द्वारा किये स्मरणीय कार्योँ पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य  नरदेव सिंह नें   कहा की  राजीव गाँधी  1986 में लाई गई न्यु शिक्षा नीति, देश में ज्वाहर नवोदय विधालय खोलने, दूरसंचार  तथा देश में मारुति उद्योग को स्थापित करने के लिए हमेशा याद रखे जायेंगे।  उन्होंने कहा कि 1991 में उनकी मृत्यु के वाद अखिल भारतीय कॉंग्रेस पार्टी और भारतीय सरकार ने उनके जन्मदिन को सद्भावना दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया तथा उनके जन्मदिन पर साम्प्रदायिक सद्भाव, शांति और राष्ट्रीय एकता के लिए सराहनीय कार्य करने वाले किसी  व्यक्ति या संस्था को राजीव गाँधी सद्भावना पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य  पवन कुमार,  पूनम जगोता प्रवक्ता भौतिक विज्ञान, मदन लाल,  सुरिंदर कुमार सहित सभी अध्यापक और विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

प्रधानाचार्य नें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  विकास बंगा प्रवक्ता वाणिज्य तथा विभिन्न इन्हें मिला सम्मान प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों की सराहना की।  नारा लेखन में  अनुराधा ने प्रथम, अंजलि ने द्वितीय तथा स्मृति ने तृतीय, निबंध लेखन में दीपिका ने प्रथम, अदिति ने द्वितीय तथा अंजलि नें तृतीय स्थान प्राप्त किया।  भाषण प्रतियोगिता में अराध्य ने प्रथम, नाभया ने द्वितीय तथा आदित्य ने तृतीय और चित्र कला में गुरलीन नें प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!