बंगाणा उपमंडल को राकेश ठाकुर मिले जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता
बंगाणा उपमंडल को राकेश ठाकुर मिले जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता
राकेश राणा बंगाणा ऊना — उपमंडल बंगाणा के जल शक्ति विभाग को राकेश ठाकुर के रूप में नए अधिशाषी अभियंता के रूप में मिल गए है। और सोमवार को अधिशाषी अभियंता राकेश ठाकुर ने थाना कला के जल शक्ति विभाग में विधिवत ज्वाइन कर लिया हैं। राकेश ठाकुर जिला मंडी व हमीरपुर चौंतडा में बतौर अधिशाषी अभियंता के तौर पर सेवाएं देने के बाद अब उपमंडल बंगाणा में बतौर अधिशाषी अभियंता के तौर पर सेवाए देने पहुंच गए हैं। मीडिया से बार करते हुए अधिशाषी अभियंता राकेश ठाकुर ने कहा कि उपमंडल बंगाणा में पीने के पानी के साथ खेतों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाना प्राथमिकता रहेगी उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र में भी कुछ एक पेयजल योजनाओं अधूरी है। या जिनका काम चला है। सबसे पहले उन्हे प्राथमिकता के आधार पर कार्य में तेजी लाई जाएगी। राकेश ठाकुर ने कहा कि कुटलैहड विस क्षेत्र की जनता के पीने के पानी और खेतों की सिंचाई के लिए राज्य सरकार द्वारा घोषणाएं भी हुई है। सबसे पहले उन घोषणाओं के एस्टीमेट बनाकर राज्य सरकार को सौंपे जायेगे। ताकि उनका जल्द शिलान्यास हो सके। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ की जनता को पीने का पानी और खेतों की सिंचाई की सुविधा देना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।