इंदिरा गांधी खेल परिसर की गीतांजलि व अयान ने जमाया किताब पर कब्जा
इंदिरा गांधी खेल परिसर की गीतांजलि व अयान ने जमाया किताब पर कब्जा
पुष्पेन्द्र चौधरी : हॉट वैदर टेबल टैनिस प्रतियोगिता वीरवार को इंदिरा गांधी खेल परिसर में शुरू हुई। प्रतियोगिता के पहले दिन गल्र्ज अंडर 11 आयु वर्ग के फाइनल में इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला की गीतांजलि ने शिमला की ही अरायना सूद को हराकर खिताब जीता। इस वर्ग में कांगड़ा की कायरा आचार्य ने तीसरा व शिमला की सानवी सूद ने चौथा स्थान हासिल किया। इसके अलावा ब्वॉयज अंडर 11 आयु वर्ग के फाइनल में शिमला के अदवय ब्राम्टा ने शिमला के ही आरव गुप्ता को हराकर खिताब जीता।
इस वर्ग में पंचकुला के आदित्य सूद ने तीसरा व कांगड़ा के अकशांष चौथे स्थान पर रहे। इसी तरह ब्वॉयज अंडर 13 आयु वर्ग के फाइनल में इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला के अयान तोमर ने शिमला के ही अदवय ब्राम्टा को हराया और खिताब अपने नाम किया। इस वर्ग में शिमला के ही अंशवीर ने तीसरा व सात्विक गौतम ने चौथा स्थान हासिल किया। गल्र्ज अंडर 13 आयु वर्ग के फाइनल में काव्य गुप्ता ने आध्या को हराकर खिताब जीता। इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर में शुरू हुई इस प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर शिमला जिला टेबल टैनिस संघ के अध्यक्ष एम.पी. सूद बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इस मौके पर वाई.पी. राणा, सोमनाथ प्रामनिक, जसवंत गांगटा, अभय लखनपाल, अंकुर बहल, सौरभ शर्मा, विशाल शर्म, प्रेस सेक्रेटरी सुदीप महाजन व
धीरज बक्शी भी उपस्थित रहे।