हिमाचल

पत्रकार सुरक्षा अधिनियम बनाया जाए। प्रेस क्लब सुंदरनगर ने बैठक में लिया फैसला

पत्रकार सुरक्षा अधिनियम बनाया जाए। प्रेस क्लब सुंदरनगर ने बैठक में लिया फैसला

महेश शर्मा : प्रैस क्लब सुंदरनगर ने अपने सभी सदस्यों को अपनी सदस्यता का सत्यापन शीघ्र करवाने को कहा है। रविवार को प्रैस क्लब प्रधान सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में इस बारे लिए गए निर्णय में कहा गया है कि सदस्यता सत्यापन कार्य पूरा करके और निष्क्रिय सदस्यों को प्रैस क्लब से बाहर करके सितम्बर में प्रैस क्लब का पुनर्गठन कर दिया जाएगा।इसी दौरान सर्वसम्मति से यह फैसला भी लिया गया कि प्रैस क्लब के सभी सदस्यों का जन्मदिन भी प्रैस क्लब द्वारा मनाया जाएगा, प्रत्येक सदस्य के जन्मदिन को मनाकर उसे उपहार भी भेंट किया जाएगा।

राजनीतिक व विभागीय स्तर पर प्रैस क्लब सदस्यों की उपेक्षा पर सदस्यों द्वारा राेष जताया गया, इससे निपटने के लिए एकजुटता से कार्य करने का निर्णय लिया गया। इसी बीच कुल्लू व लाहौल स्पीति जिला में कार्यरत पत्रकार कमलेश वर्मा पर त्रिलोकीनाथ में एक धार्मिक समारोह में किए गए हमले की प्रैस क्लब द्वारा कड़ी निंदा की गई और प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया कि हमला करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए तथा प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा अधिनियम बनाया जाए। बैठक में बलविंदर सोढ़ी, रोशनलाल शर्मा, अदीप सोनी, लीलाधर, उमेश भारद्वाज, महेश शर्मा, रोहित कौशल, विजय, सचिन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!