सुंदरनगर बस अड्डा पर खुलेगा पुलिस सहायता कक्ष
सुंदरनगर बस अड्डा पर खुलेगा पुलिस सहायता कक्ष
महेश शर्मा : सुंदरनगर के लोगों को बेहतर कानूनी सुविधा प्राप्त हो इसको लेकर सरकार की मदद से पुलिस जल्द ही सुंदरनगर बस अड्डा पर एक पुलिस सहायता कक्ष खोलने जा रही है। सहायता कक्षा खुलने से क्षेत्र में घूम रहे नशेड़ियों पर जहा लगाम लगेगी तो वहीं दूसरी ओर चोरी की वारदातों पर भी लगाम लगेगी. पुलिस सहायता कक्ष खुलने से लोगों को 24 घंटे लाभ मिलेगा और लोग कभी भी यहां पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। यह बात प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहनलाल ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कही।
सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में लगातार चोरी के मामलों में बढ़ोतरी हुई है और नशेड़ी भी लगातार हुड़दंग मचा रहे हैं. लोगों की मांग पर सुंदरनगर बस अड्डा पर पुलिस सहायता कक्ष खोला जा रहा है। पुलिस सहायता कक्ष के खुलने से लोगों को 24 घंटे पुलिस सहायता उपलब्ध होगी और लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। सोहनलाल ठाकुर ने कहा की कई बार समय रहते लोगों को कानून व्यवस्था मुहैया नहीं हो पाती थी लेकिन अब सहायता कक्षा खुलने से लोगों को समय रहते सुविधा उपलब्ध होगी। और यहां पर पुलिस के जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे।