टाली पंचायत में कृषि विभाग ने आत्मा परियोजना के तहत किया एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
टाली पंचायत में कृषि विभाग ने आत्मा परियोजना के तहत किया एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन इस प्रशिक्षण शिविर में 170 किसानों ने लिया भाग और सीखें प्राकृतिक खेती करने के गुर
राजेंद्र ठाकुर : विकासखंड श्री नैना देवी के अंतर्गत ग्राम पंचायत टाली के दगड़ान गांव में कृषि विभाग के अंतर्गत आत्मा परियोजना द्वारा प्राकृतिक खेती पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना निदेशक डॉक्टर तपेंद्र गुप्ता ने की। परियोजना निदेशक डॉक्टर तपेंद्र गुप्ता ने प्राकृतिक खेती करने के लिए किसानों को जागरूक किया तथा इस पद्धति द्वारा खेती करने से किसानों को क्या-क्या लाभ होते हैं ।इसके बारे में बताया । उद्यान विभाग की तरफ से आए डॉक्टर रमल अंगरिया ने भी किसानों और बागवानों को बगीचों में प्राकृतिक खेती कैसे करें इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
पशुपालन विभाग से आए महेंद्र सिंह ने अपने विभाग की परियोजना किसानों को बताई। तथा मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने भी अपनी परियोजनाओं की जानकारी किसानों को दी। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में लगभग 170 किसानों ने भाग लिया। कृषि विभाग से डॉक्टर मनोज ठाकुर ने मोटे अनाजों की खेती के लिए किसानों को जागरूक किया ।इस कार्यक्रम में कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर पूर्व प्रधान देवी राम ठाकुर, आसाराम ,कृष्ण सिंह ठाकुर व प्रगतिशील किसान मंगल सिंह व पदनेश शर्मा तथा आत्मा परियोजना से खंड तकनीकी प्रबंधक डॉक्टर पुष्पेंद्र गौतम, खंड सहायक तकनीकी प्रबंधक डॉक्टर प्रेम सिंह, व डॉक्टर शिवानी , ज्योति ने भी किसानों को प्राकृतिक खेती करने व उसके फयादो के बारे में विस्तृत जानकारी दी।